नई दिल्ली, l शुक्रवार की रात कोच्चि क्राइम ब्रांच ने अभिनेत्री सनी लियोनी का वित्तीय फ्रॉड के मामले में बयान दर्ज किया हैl सनी पर आरोप लगा है कि उन्होंने दो कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 29 लाख
रुपए लिए थेl अब इस मामले में कोच्चि क्राइम ब्रांच ने अभिनेत्री सनी लियोनी का शुक्रवार की रात बयान दर्ज किया हैl सनी लियोनी पर आर. शिया नामक एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 29 लाख रुपए का गबन किया हैl क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार उनकी एक टीम सनी लियोनी से तिरुवनंतपुरम जिले के एक इलाके में मिली और उनका बयान दर्ज कियाl जहां सनी आगामी स्प्लिट्सविला की शूटिंग कर रही थीl शिया ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी जिसे बाद में क्राइम ब्रांच को भेज दिया गया थाl शिया ने आरोप लगाया था कि सनी लियोनी ने 29 लाख रुपए लिए हैं और दो कार्यक्रमों में भाग लेने का वादा किया थाl हालांकि वह उन कार्यक्रमों में नहीं आईl सनी लियोनी केरला में है और शूटिंग कर रही हैl अभी तक इसपर सनी की प्रतिक्रिया नहीं आई हैl सनी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह क्रिकेट खेलती नजर आ रही थीl दरअसल उनका इशारा भारत और इंग्लैंड की टेस्ट मैच की ओर थाl उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा था, 'क्या मैं इंग्लैंड के लिए किट पैक कर लूं? भारतीय क्रिकेट टीमl' पिछले महीने सनी की वेब सीरीज बुलेट रिलीज हुई हैl इसमें उनके अलावा विवेक वासवानी, करिश्मा तन्ना और दीपक तिजोरी की अहम भूमिका थीl सनी लियोनी ने हाल ही में विक्रम भट्ट की वेब सीरीज अनामिका की भी शूटिंग पूरी की हैl इसमें उनके अलावा सोनाली सहगल की भी अहम भूमिका हैl कोरोना के चलते अनामिका की शूटिंग डीले हो गई थी। सनी लियोनी अभिनेत्री है और वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैंl
Comments