नगर पालिका की लापरवाही के कारण डेढ़ साल बाद भी नहीं बनी टूटी सड़क।

Khoji NCR
2021-02-06 12:52:53

पुनहाना, कृष्ण आर्य सीवर लाइन डालने के लिए लगभग 2 वर्ष पूर्व खोदी गई सड़क को पुनहाना नगरपालिका द्वारा आज तक भी रिपेयर नहीं कराया गया है। जिसके कारण गांव दल्लाबास के लोग भारी परेशानियां झेल रह

हैं। लोगों का आरोप है कि वे कई बार मुख्यमंत्री व जिला उपायुक्त से शिकायत कर चुके हैं। परंतु उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। लोगों ने जिला उपायुक्त से सड़क को रिपेयर कराने की मांग की है। नगरपालिका क्षेत्र के गांव दल्लाबास निवासी संजय पटेल, गंगाराम, मुबारिक, जगराम आदि ने बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व वार्ड में जनस्वास्थ्य विभाग पुनहाना द्वारा सीवरलाइन डाली गई थी। जिसके चलते पुनहाना हाजीपुर गोहेता मार्ग की सड़क तोड़कर उसमें सीवर लाइन डाली गई थी। परंतु लगभग 2 वर्ष बीतने के बाद भी नगर पालिका पुनहाना द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है। जिसके कारण अक्सर वार्ड के बुजुर्ग व बच्चे अक्सर चोट ग्रस्त हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य मार्ग होने के कारण रोजाना सैकड़ों वाहन वहां से गुजरते हैं। जो कि सड़क टूटी होने के कारण कई बार दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं। लोगों ने बताया कि उन्होंने सड़क रिपेयर कराने के लिए जब जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उनके विभाग द्वारा सड़क तोड़ने के बदले मुआवजा राशि के रूप में एक करोड़ 44 लाख रुपए नगरपालिका को अदा किए जा चुके हैं। इस कारण सड़क को रिपेयर करना नगरपालिका का दायित्व बनता है। वार्ड वासियों ने बताया कि वे कई बार नगर पालिका कार्यालय में नगर पालिका सचिव व अन्य अधिकारियों से मिल चुके हैं तथा इसके अलावा वे कई बार सीएम विंडो, जिला उपायुक्त को भी शिकायत कर चुके हैं। परंतु आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। वार्ड वासियों ने जिला उपायुक्त से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी सड़क का निर्माण कराया जाए।

Comments


Upcoming News