कोर्ट कैम्पस को स्वच्छ व सुंदर बनाना हमारी प्राथमिकता - मैहड़ा

Khoji NCR
2021-02-06 12:52:23

चरखी दादरी जयवीर फोगाट, जिला दादरी बार एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र सिंह मैहेड़ा ने कोर्ट कैम्पस की सुंदरता बढ़ाने के लिए कोर्ट परिसर में कोर्ट के रास्तों में पेड़ों की कटिंग करवा कर कैम्पस

ो स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए पेड़ो की कंटीग करवाने वास्ते दिशा निर्देश दिए। इसी पहल पर कोर्ट कैम्पस में आज पेड़ो की कंटिग की गई। जिससे बार के सभी अधिवक्ताओं व आमजन को आने-जाने में कोई दिक्कत ना हो। इसलिए पेड़ों की कटाई बार प्रधान ने खुद हाजिर खड़ा रहकर करवाई। इसकी बार के सभी अधिवक्ताओं व आमजन ने सराहना की। बार प्रधान ने कोट कैम्पस को स्वच्छ व सुंदर बनाने का श्रेय अपनी बार के सभी अधिवक्ताओं व जुडिशय अधिकारियों को दिया ओर उनका धन्यवाद किया। इसके साथ साथ प्रधान ने कहां है कि जल्दी ही कोर्ट कैम्पस में गमले व हरे भरे फूल वाले पौधे लगवा कर कैम्पस को और अधिक सुंदर करने का काम करेंगे। जिला दादरी बार प्रधान सुरेन्द्र मैहड़ा का प्रयास है कि वह जिला दादरी कोर्ट कैम्पस को हाई कोर्ट चंडीगढ़ कोर्ट की लुक देना चाहते है। इन्हीं प्रयासों के साथ बार के सभी पदााधिकारी भविष्य में भी कोर्ट कैम्पस में सभी अधिवक्ताओं व आमजन को अन्य जरूरत अनुसार सुविधाएं देने का काम करेेगें।

Comments


Upcoming News