सोहना,(उमेश गुप्ता): सीआईए पुलिस ने रविवार को एक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में एक युवक को 7 पेटी अवैध शराब समेत पकडऩे में कामयाबी पाई है। पकड़ में आए व्यक्ति क
पहचान गुरूबख्श पुत्र रूप सिंह निवासी अंबेडकर कॉलोनी, गांव चकरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से बरामद शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और गहराई से जांच-पड़ताल में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन के अनुसार सीआईए पुलिस को मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि एक स्थान पर एक युवक अवैध रूप से शराब बेचने का कारोबार करता है। यदि पुलिस तुरंत छापेमारी करे तो आरोपी को रंगे हाथों शराब के साथ पकड़ा जा सकता है। सूचना को सही मान सीआईए पुलिस ने एक छापामार टीम गठित कर बताए गए स्थान पर घेराबंदी डाल आरोपी को पकडऩे के निर्देश दिए। जिस पर सीआईए पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंच गई और घेराबंदी डाल जब आरोपित की तलाशी ली तो वहां 7 पेटी शराब मौके से मिली। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। जिसने अपना नाम गुरूबख्श पुत्र रूप सिंह निवासी अंबेडकर कॉलोनी, गांव चकरपुर बताया। जब सीआईए पुलिस ने उससे पकड़ में आई 7 पेटी शराब रखे जाने संबंधी लाइसेंस, अनुमति पत्र, कागजात आदि प्रस्तुत करने को कहा तो वह कोई भी कागजात प्रस्तुत नही कर पाया। जिस पर पुलिस ने
Comments