तावडू में चक्का जाम का असर रहा फीका, प्रशासन सतर्क नजर आया।

Khoji NCR
2021-02-06 11:00:50

तावडू, : शहर व ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को किसान संगठनों के आहवान पर चक्का जाम करने का आहवान फीका दिखाई दिया, वहीं प्रशासन भी चक्का जाम को लेकर सतर्क नजर आया। पुलिस ने जगह-जगह नाके व बेरिकेट ल

ाकर लगातार नजर बनाए रखी। वहीं थाना शहर प्रभारी ओमबीर सिंह भी पुलिस टीम के साथ इधर-उधर चक्कर लगाते दिखाई दिए। वहीं जिले के किसान संगठनों के चक्का जाम के आहवान के बावजूद रेवासन व मानेसर क्षेत्र के बीच कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का आवागमन सामान्य रहा। राष्ट्रीय राजमार्ग 919 पर भी चक्का जाम का कोई असर देखने को नहीं मिला। वहीं स्थिति से निपटने के लिए प्रात: काल से ही पुलिस पार्टी टोल पर तैनात रही। धुलावट केएमपी मार्ग पर जिले नूंह के क्षेत्र में वहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू रहा। बतौर डयूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह ने बताया कि डीसी के निर्देशानुसार किसानों के चक्का जाम से निपटने को लेकर प्रशासन सतर्क रहा। वहीं शहर व क्षेत्र में इस आहवान का कहीं कोई प्रभाव नहीं दिखाई पड़ा।

Comments


Upcoming News