नगीना के उमरा गांव में बिजली का ट्रांसफार्मर रुकने से रोष प्रकट करते ग्रामीण

Khoji NCR
2021-02-06 10:56:11

खोजी/चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका: नगीना खंड के उमरा गांव में बिजली का ट्रांसफार्मर फूक जाने से ग्रामीण अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं।जबकि बिजली के बिल निरंतर ग्रामीणों के पास आ रहे हैं।

गांव के अहमद मुस्तल्हा, मौलवी इरफान,खालिद, इशाक, हाफिज साकिब, सोकत, जमील अहमद, असलम मेंबर, मंगल, जुबैर ने बताया कि करीब 20 दिन पहले गांव की चांद खां पट्टी में लगा बिजली का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। इस संबंध में बिजली निगम को बार-बार शिकायत दी गई, लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। उन्होंने कहा कि गांव के लोग बिजली नहीं आने की वजह से पानी के लिए तरस रहे हैं। बिजली से चलने वाले सभी उपकरण बंद पड़े हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द से जल्द बिजली का ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो बिजली दफ्तर में आकर और रोष प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द खराब पड़े बिजली के ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग की है। ताकि पिछले 20 दिनों से बनी परेशानी से निजात मिल सके। --------- इस संबंध में जल्दी पता लगाकर ट्रांसफार्मर को बदला जाएगा। बिजली से संबंधित ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

Comments


Upcoming News