सोहना में रात को सोते वक्त सांस की नली में भोजन अटकने से छात्र की हुई मौत

Khoji NCR
2021-02-06 10:49:38

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना नगरपरिषद के वार्ड-चौदह के तहत लगने वाले मोहल्ला कोलीवाड़ा में रहने वाले एक 17 वर्षीय छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। छात्र कक्षा 11वीं का विद्यार्थी था और स्थान

य सीनियर सैकेंडरी बाल विद्यालय में दाखिला लिया हुआ था। मृतक छात्र का नाम उमेश पुत्र नरेश बताया गया है। परिजनों की माने तो छात्र रोजाना की तरह ही भोजन करने के बाद रात के वक्त अपने मकान के कमरे में अपनी मां और छोटे भाई के साथ सोया हुआ था। रात में करीब सवा 3 बजे जब उमेश की मां की आंख खुली तो उसने उमेश को पलंग पर नही पाया। जब नाम लेकर उसे पुकारा तो भी उमेश की आवाज नही आई। तब उसकी मां उठी तो उमेश को कमरे में पलंग से नीचे गिरे पाया। उमेश को तुरंत एक चिकित्सालय में ले जाया गया। वहां से उसे नागरिक अस्पताल में लाया गया लेकिन उमेश की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और हर दृष्टिकोण से मामले की जांच जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि छात्र उमेश की मौत रात में सांस की नली में भोजन अटक जाने के कारण हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपरिषद के वार्ड-चौदह के तहत शहर पुलिस चौकी के पिछवाड़े अस्पताल रोड पर स्थित मोहल्ला कोलीवाड़ा में नरेश कुमार अपनी पत्नी और 2 पुत्रों के साथ रहते है। पत्नी घरेलू महिला है तो बड़ा पुत्र उमेश कक्षा 11वीं का विद्यार्थी है। छोटा पुत्र भी पढ़ाई कर रहा है। नरेश कुमार वाटर सप्लाई में बतौर चौकीदार काम करते है। उमेश रोजाना की तरह ही भोजन करने के बाद रात के वक्त अपने मकान के कमरे में अपनी मां और छोटे भाई के साथ सोया हुआ था। रात में करीब सवा 3 बजे जब उमेश की मां की आंख खुली तो उसने उमेश को पलंग पर नही पाया। जब नाम लेकर उसे पुकारा तो भी उमेश की आवाज नही आई। तब उसकी मां उठी तो उमेश को कमरे में पलंग से नीचे गिरे पाया। उमेश को तुरंत एक चिकित्सालय में ले जाया गया। वहां से उसे नागरिक अस्पताल में लाया गया लेकिन उमेश की मौत हो गई। शहर पुलिस चौकी से तुरंत सहायक सबइंस्पेक्टर सतपाल सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गए और मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जांच अधिकारी सहायक सबइंस्पेक्टर सतपाल सिंह का कहना है कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टरों ने बताया कि छात्र के सांस की नली में भोजन अटक जाने के कारण छात्र की मौत हुई है। परिजनों का कहना है कि उमेश रोजाना की तरह ही भोजन करने के बाद कमरे में जाकर सो गया लेकिन सुबह के वक्त वह अपने बिस्तर पर मृत हालत में मिला। छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसियों व जानकारों का कहना है कि छात्र बहुत ही मिलनसार प्रवृति वाला था। जिससे एक बार भी मिलता था, उसे अपना बना लेता था। लोगों का कहना है कि चाहे आज उमेश इस दुनिया में नही रहा लेकिन उन्हे अभी भी सच्चाई होने के बावजूद यह यकीन नही हो रहा है कि उमेश अब इस दुनिया में नही रहा है।

Comments


Upcoming News