युवक की हत्या मामला आनर कीलिंग से जुड़ा होने का अंदेशा

Khoji NCR
2021-02-06 10:47:55

अर्धनग्न हालत में मिले युवक के शव से जुटाए सबूत-पहचान के लिए रखे जाएंगे सुरक्षित : एसीपी सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना नगरपरिषद के वार्ड-21 के तहत लगने वाले गांव सोहनाढाणी के समीप केआरमंगलम विश्वव

द्यालय के पीछे खाली पड़ी जमीन से छह दिन पहले एक 30 वर्षीय नौजवान युवक के अर्धनग्न हालत में मिले शव का पोस्टमार्टम डाक्टरों के बोर्ड से कराए जाने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की गला दबाकर की गई हत्या की रिपोर्ट सामने आते ही पुलिस ने युवक की पहचान और उसकी हत्या का राज खोलने के लिए ना केवल युवक के शव से जुटाए सबूतों और पहचान को सुरक्षित रखने का निर्णय लिया है बल्कि पोस्टमार्टम के दौरान मृतक की देह से लिए गए सैंपल डीएनए टैस्ट के लिए प्रयोगशाला में भिजवाए है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान की माने तो पोस्टमार्टम के दौरान अज्ञात युवक के शव से डीएनए के सबूत जुटाए गए है, जिन्हे जांच के लिए रोहतक स्थित पीजीआई मेडीकल कॉलेज में भेजा गया है ताकि भविष्य में हत्या का राज खुलने पर मृतक की पहचान के लिए उसके परिजनों के भी डीएनए परीक्षण कराकर इस बात की सच्चाई सामने लाई जा सके कि मरने वाले के जो डीएनए टैस्ट और उसके परिजन का डीएनए एक ही है। उन्होने बताया कि आज छह दिन बीत गए है लेकिन मृतक की पहचान नही हो पाई और मृतक की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस को चौका दिया है क्योकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की गला दबाकर हत्या होना बताया गया है। मृतक का शव चालू वर्ष में इकत्तीस जनवरी को अर्धनग्न रूप में लावारिस हालत में मिला था। मृतक ने सिर्फ अंडरवियर पहना हुआ था। उस वक्त भी यही अंदेशा लग रहा था कि किसी ने युवक की हत्या करके शव को यहां लाकर डाला है ताकि युवक की पहचान ना हो पाए। ऐसे में पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को आधार बनाकर अब अज्ञात नौजवान युवक की हत्या वाले मामले में अज्ञात के खिलाफ युवक की हत्या कर सबूतों को मिटाने के आरोप में भादस की विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और हर दृष्टिकोण से इस मामले की गहराई से जांच में जुटी है। पुलिस की माने तो यह आनर कीलिंग का मामला भी हो सकता है। इसलिए पुलिस इस मामले में हर दृष्टिकोण से गहराई से जांच कर रही है। यह मामला आनर कीलिंग से तो जुड़ा हुआ नही है। मृतक युवक कौन था? कहां का रहने वाला था? क्या कामधंधा करता था? उसकी हत्या किसने और किन कारणों से की? हत्यारों को युवक की हत्या से क्या फायदा हो सकता है और हत्यारे कौन है, जिन्होने किसी दूसरी जगह पर युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को लावारिस हालत में डालने के लिए इसी स्थान को क्यो चुना? क्या हत्यारों को इस क्षेत्र व स्थान की पहले से ही जानकारी रही। हत्यारों के ऐसे कौन से मंसूबे रहे, जो मृतक की हत्या से पूरे हो सकते थे। यह ऐसे अनसुलझे सवाल है, जिनकी गुत्थी सुलझाने और हत्यारों की पहचान कर उन तक पहुंचने के लिए पुलिस को एक-एक कड़ी जोडक़र आगे बढ़ते हुए कड़ी मेहनत करनी होगी। तभी यह ब्लांइड मर्डर की अनसुलझी गुत्थी सुलझाने में पुलिस कामयाब होगी। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान की माने तो सोहना नगरपरिषद के वार्ड-21 के तहत लगने वाले गांव सोहनाढाणी के समीप केआरमंगलम विश्वविद्यालय के पीछे खाली पड़ी जमीन पर मृतक का शव इकत्तीस जनवरी को खाली भूमि में पड़े होने की जानकारी तब लगी, जब एक कबाड़ा बीनने वाले युवक ने कबाड़ा बीनते वक्त खाली प्लॉट में शव को पड़े देखा। जिससे वह घबरा गया और उसने तुरंत लावारिस हालत में नौजवान युवक का सड़ी-गली हालत में शव पड़े होने की जानकारी पास के एक दुकानदार व पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और पहचान का प्रयास किया। आसपास गांवों में मुनादी भी कराई गई लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नही हो पाई है। घटनास्थल पर पहुंची सीन ऑफ क्राईम टीम ने हालातों का मौका-मुआयना किया और आसपास लोगों से युवक की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन शव की पहचान अभी तक नही हो पाई है। ऐसे में पुलिस ने मृतक का शव पहचान के लिए 72 घंटों तक नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया। शहर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार का कहना है कि निर्धारित समयावधि में मृतक की पहचान नही हो पाने पर मृतक के शव का डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराकर लावारिस हालत में मिले इस शव को नगरपरिषद के माध्यम से हिंदू रीति-रिवाज से दाहसंस्कार करा दिया गया है। शहर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने आम जनमानस से आग्रह किया है कि यदि इस बारे में किसी व्यक्ति के पास कोई जानकारी हो अथवा आसपास क्षेत्र से किसी नौजवान युवक के गायब होने अथवा इस मामले से संबंधित कोई भी अहम जानकारी हो, वह उन्हे उनके मोबाइल नंबर-9205892113 पर दे सकता है। जानकारी देने वाले का नाम व पता पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

Comments


Upcoming News