नाईट डोमिनेशन के दौरान अलग-2 मामलों में 12 आरोपी गिरफ्तार।

Khoji NCR
2020-11-22 11:41:33

चरखी दादरी जयवीर फोगाट, पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया है। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपने-2 ईलाके में गस्त में मौजूद रहे। विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर नाकाबन्दी की

ई। व्यक्तियो व वाहनों की गहनता से जांच की गई। नाईट डोमिनेशन के दौरान होटल, धर्मशाला, सराये, ढ़ाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों की भी गहनता से जांच की गई। विनोद कुमार पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज व पुलिस महानिदेशक हरियाणा के दिशा-निर्देशो के तहत स्पेशल नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया। पुलिस द्वारा प्रभावी रुप से नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया जिसमें दादरी पुलिस को काफी सफलताएं मिली है। डोमिनेशन के दौरान जिला में 22 स्थानों पर नाकाबन्दी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई। बाजार व संकरे रास्तों पर पैदल गस्त लगाई गई। जिला में तैनात सभी राईडर/पीसीआर ने प्रभावी रुप से गस्त की है। महिला पुलिस ने भी गस्त व नाकाबन्दी पर अपनी उपस्थिती दर्ज कराई है। डोमिनेशन के दौरान करीब 896 वाहनो की जांच की गई। मोटरवाहन अधिनियम के नियमों की उल्लंधन करने वाले 31 वाहनों के चालान किए गए। डोमिनेशन के दौरान 59 लोगो के पर्चा अजनवी काटे गये। 211 सार्वजनिक स्थानो की चैकिंग की व अवैध हथियार रखने पर गांव बोद कला में मनोज उर्फ गाँधी वासी ढाणी माहू को एक देशी पिस्टल 32 बोर व एक जिंदा कारतूस सहित काबू किया उक्त के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई व सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए सुनील व सुभाष वासियांन डोहका हरिया को काबू किया व अवैध शराब बेचते हुए नरेंद्र पुत्र रामप्रसाद वासी लुडोपर उत्तरप्रदेश से गांव बिरही कला में 49 बोतल देशी शराब 14 बियर की बोतल व 2880 रुपये बरामद। कृष्ण वासी किसकन्धा से 9 बोतल देशी शराब बरामद। श्रीभगवान वासी मिश्री से 16 बोतल देशी शराब बरामद उपरोक्त सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई व सट्टा खाईवाली करते हुए जतिन पुत्र हरभगवान गऊशाला मोहल्ला दादरी, शौकीन पुत्र मामदिन वासी झोझू कला, सलीम वासी जितपुरा, भोला पुत्र रामसिंह वासी गांधी नगर दादरी, गौरव पुत्र प्रदीप वासी छोटी बजरी दादरी, गौरव पुत्र सुरेश वासी गऊशाला मोहल्ला दादरी, उपरोक्त सभी से कुल 13070 रुपये बरामद हुए और सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

Comments


Upcoming News