चिली में अबतक 4 लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों को लगा टीका

Khoji NCR
2021-02-06 08:39:39

सैंटियाग, । दुनिया में इस वक्त कोरोना वायरस से निपटने के लिए टीकाकरण शुरू हो चुका है। इस क्रम में चिली में भी कोरोना के खिलाफ टीका अभियान चल रहा है। चिली के स्वास्थ्य मंत्री एनरिक पेरिस (Enrique Paris)

े शुक्रवार को बताया कि चिली में कम से कम 4,54,155 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हम आशा कर रहे हैं कि अगले कुछ दिनों में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या और वैक्सीन सेंटर में इजाफा होगा, जिससे महत्वपूर्ण समूहों का टीकाकरण होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, 91,843 टीके 85 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगाया गया है।

Comments


Upcoming News