जानें क्या है सलमान खान का इस बार वैलेंटाइन डे का प्लान, एक्टर ने कही ये बड़ी बात

Khoji NCR
2021-02-06 08:31:53

नई दिल्ली, । बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इंडस्ट्री में न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपने अफेयर्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। अबतक भाई जान कई एक्ट्रेसेज को डेट कर चुक हैं बावजूद इसके वो अभ

ी तक ऑफिशियली सिंगल ही हैं। वहीं जब भी वैलेंटाइन आता है तो उनके फैंस हमेशा उनके वैलेंटाइन वीक प्लान के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। सभी जानना चाहते हैं कि सलमान का आखिर वैलेंटाइन को लेकर क्या प्लान है। हाल ही में सुपरस्टार से वैलेंटाइन को लेकर सवाल पूछा गया। तो जानते हैं उन्होंने क्या कहा... सलमान खान हाल ही में एक इंवेंट पर नजर आए। इस दौरान का वीडियो बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान से पूछा गया कि वैलेंटाइन डे आने वाला है आपका इस बार का क्या प्लान है। इस पर सलमान ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा वैलेंटाइन डे का मेरे से क्या लेना देना। फिर वह कहते हैं- ‘गौर से सुनिए... वैलेंटाइन डे से मेरा क्या लेना देना भाई? या मेरा ही लेना देना है वैलेंटाइन डे से?' हालांकि बाद में सलमान खान ने वहां मौजूद सभी को मुस्कुराते हुए वैलेंटाइन्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा, ‘अल्लाह आपको सलामत रखे।' इसी दौरान जर्नलिस्ट ने सलमान खान से किसान आंदोलन को लेकर भी सवाल पूछा। सलमान खान से पूछा गया कि इनदिनों चल रहे किसान आंदोलन के बारे में आपकी क्या राय है। एक के बाद एक कई इंडस्ट्री के लोग इसको लेकर ट्रवीट कर रहे हैं। इस पर सलमान खान ने कहा, ‘मैं इस बारे में जरूर बोलूंगा...।' लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। बता दें कि सलमान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं फैंस को एक बार फिर उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। सलमान खान के इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘अंतिम' के अलावा फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में भी नजर आने वाले हैं। सलमान खान फिलहाल ‘अंतिम' मूवी की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके जीजा आयुष शर्मा के अलावा साउथ इंडियन सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री प्रज्ञा जायसवाल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी। प्रज्ञा ने कई सुपरहिट तेलुगू फिल्मों दी हैं। वहीं फैंस उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ करते हैंं।

Comments


Upcoming News