जिला के अलग-अलग गांवों में नुक्कड़ नाटक आयोजित

Khoji NCR
2021-02-05 12:26:10

खोजी एनसीआर/सोनू वर्मा ------------------------------------------------------ नूह। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने कहा है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को पोषक तत्वों के बारे में जानकारी देने के लिए गांव-गांव में न

ुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग 60 प्रतिशत बच्चों व महिलाओं में खून की कमी है। उपायुक्त ने कहा कि जागरूकता अभियान से इस कमी को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गये है कि वे क्षेत्र वाइज पोषक तत्व के उत्पादन वाली चीजों का मैन्यू तैयार करें और संबंधित क्षेत्र में इसका वितरण करें ताकि महिलाएं अपने घर पर ही इन चीजों का उत्पादन करके पोषक तत्व प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटकों का मकसद भी यही है कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आसान तरीके से पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी जा सकें। उन्होंने कहा कि नाटक के द्वारा समुदाय को अलग-अलग आयु में पोषाहार शरीर की अवश्यकता अनुसार खाने तथा अलग-अलग पोष्टिक तत्वों की कमी से होने वाली बीमारियों के बारे मे बताया गया। साथ ही नाटक में साफ़ सफाई का महत्त्व बताया गया और कूड़े को कचरा दान में ही डालने तथा गीला सूखा कचरा अलग-अलग करने के बारे में भी प्रेरित किया गया। उपायुक्त ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि गंदगी से छोटे बच्चों में डायरियां की बीमारी हो सकती है जो कि बच्चें की मृत्यु का कारण भी बन सकती है। समय पर संपूर्ण टीकाकरण करवाने का नाटिका द्वारा लोगों को समझाया गया। नाटक द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी भी दी गयी। जैसे पहली बार गर्भवती होने पर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के अंतर्गत पहली, दूसरी तथा तीसरी बेटी को एक वर्ष के अंदर अंदर फार्म भरने पर मिलने वाले लाभ की जानकारी दी गयी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में बताया गया कि यदि बेटी नहीं होगी तो सृष्टि कैसे चलेगी। बेटी एक वरदान है, पढी लिखी बेटी किसी पर बोझ नहीं है।

Comments


Upcoming News