जनवरी महीने का राशन लेने से वंचित लाभार्थी राशन जरूर ले : इंस्पेक्टर उमेद सिंह

Khoji NCR
2021-02-05 10:29:22

सोहना,(उमेश गुप्ता): खाद्य एवं पूर्ति विभाग के सर्कल प्रभारी इंस्पेक्टर उमेद सिंह का कहना है कि किसान आंदोलन के चलते जिन जिलों में जनवरी के अंतिम सप्ताह में इंटरनेट सेवाएं काम ना करने से जो भी

ीपीएल, एएवाई, ओपीएच राशनकार्डधारक बीते जनवरी महीने में अपने डिपो होल्डर से राशन लेने में वंचित रहे है, उन जिलों में रहने वाले ऐसे राशनकार्डधारक अब 6 फरवरी तक डिपो होल्डर से राशन ले सकेंगे। शुक्रवार को यहां पर उपरोक्त जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि सोहना ब्लॉक में जनवरी महीने में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह चालू रही। जिस कारण किसी भी डिपो होल्डर को राशन वितरण कार्य में अड़चन नही आई और बीपीएल, एएवाई, ओपीएच राशनकार्डधारकों ने समय रहते जनवरी महीने में ही राशनडिपुओं से अपना-अपना राशन प्राप्त कर लिया लेकिन फिर भी यदि कोई बीपीएल, एएवाई, ओपीएच राशनकार्डधारक किसी भी कारण से जनवरी महीने में राशन लेने से वंचित रहा तो वह जिस भी डिपोधारक के पास स्टॉक में बकाया खाद्य सामग्री है, उसके डिपो पर जाकर पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाकर पैसे जमा कर अपना राशन ले सकता है। यदि वह डिपो होल्डर अपनी पीओएस मशीन में बकाया राशन सामग्री होने के बावजूद राशन लेने से वंचित रहे किसी भी कार्डधारक को पिछले महीने का बकाया राशन पीओएस मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद पैसे लेकर भी देने में आनाकानी करता है तो शिकायत लिखित में किसी भी कार्य दिवस में निर्धारित समयावधि से पहले सीधे उनसे की जाए। खाद्य एवं पूर्ति विभाग के सर्कल प्रभारी इंस्पेक्टर उमेद सिंह ने शुक्रवार को यहां पर उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉक के सभी डिपो होल्डरों की पीओएस मशीनें चेक की और डिपो होल्डरों से जानकारी ली तो अधिकांश डिपो होल्डरों ने बताया कि उनके डिपो पर बीपीएल, एएवाई, ओपीएच श्रेणी वाले जितने भी राशनकार्डधारक है, लगभग वह सभी अपना जनवरी महीने का राशन ले चुके है। फिर भी उन्होने जनहित को दृष्टिगत रखते हुए उन डिपो होल्डरों को जिनकी पीओएस मशीन में राशन वितरण के बावजूद राशन सामग्री बकाया है, उन्हे विशेष रूप से हिदायतें दी गई है कि वह डिपो होल्डर अपने डिपो पर जो भी राशन सामग्री बकाया है, उसे पिछले महीने राशन लेने से वंचित रहा जो भी बीपीएल, एएवाई, ओपीएच राशनकार्डधारक बीते जनवरी महीने का राशन लेने के लिए उनके पास आए, उनको जनवरी महीने का राशन पीओएस मशीन में अंगूठा लगवाकर उपलब्ध कराए। उन्होने बताया कि दरअसल इंटरनेट सेवाओं के बाधित होने और सरकार के किसान आंदोलन के दृष्टिगत दिल्ली सीमा से लगे सभी बार्डरों व 17 जिलों में (गुरूग्राम जिले को छोडक़र) इंटरनेट सेवाएं बंद किए जाने से उन जिलों में कई डिपो होल्डर जनवरी महीने में इंटरनेट सेवाएं बाधित होने व पीओएस मशीन काम ना करने पर चाहकर भी राज्य में कई स्थानों पर राशन वितरित नही कर पाए। जिससे काफी बीपीएल, एएवाई, ओपीएच राशनकार्डधारक बीते जनवरी महीने में राशन लेने से वंचित रहे। मामला विभागीय निर्देशक के संज्ञान में आने पर उन्होने तत्काल प्रभाव से निर्णय लिया कि इस मामले में उन जिलों में कार्यरत डिपो होल्डरों या राशन लेने के पात्र राशनकार्डधारकों का कोई कसूर नही रहा है क्योकि राज्य सरकार द्वारा गुरूग्राम जनपद को छोडक़र 17 अन्य जिलों में जनवरी महीने के आखिरी सप्ताह में इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर दिया गया। जिस वजह से उन जिलों में राशन डिपुओं के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं का वितरण नहीं हो पाया। राज्य के कुछ लाभार्थी जनवरी में राशन प्राप्त करने से वंचित रह गए। जिस पर लाभार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि उन प्रभावित जिलों वाले क्षेत्रों में जो लाभार्थी जनवरी में राशन प्राप्त करने से वंचित रह गए थे, वे अब 6 फरवरी तक संबंधित राशन डिपो से अपना राशन प्राप्त कर सकते है।

Comments


Upcoming News