किसानों के चक्का जाम को लेकर अलर्ट के चलते सोहना पुलिस हुई चौकस

Khoji NCR
2021-02-05 10:28:33

सोहना,(उमेश गुप्ता): किसान संगठनों के 6 फरवरी को तीनों कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रव्यापी चक्का जाम का ऐलान होते ही एनसीआर क्षेत्र परिधि में होने के नाते सोहना पुलिस अलर्ट हो गई है। साथ ही

राष्ट्रव्यापी चक्का जाम वाले किसान संगठनों के किए गए ऐलान को देख पुलिस ने अलर्ट रहकर मेवात का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले और साइबर सिटी से सटे सोहना में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इलाका डीसीपी धीरज सेतिया ने अपने क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों और पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। पुलिस जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की जांच-पड़ताल कर रही है। साथ ही हर संदिग्ध व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि अहिंसक तरीके से शांतिपूर्वक अपनी बात कहने का अधिकार सभी को है लेकिन किसी भी व्यक्ति को हिंसा या उपद्रव की इजाजत नही है। पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होने लोगों से अफवाहों से दूर रहने, सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट ना करने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

Comments


Upcoming News