सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना क्षेत्र में फूड सप्लाई विभाग की टीमों द्वारा राशन डिपो पर की जा रही औचक छापेमारी ने डिपो होल्डरों में खलबली मचाई हुई है। डिपो होल्डरों में हडक़ंप का माहौल देखने को मि
रहा है। डिपुओं पर हो रही छापेमारी से जहां डिपो होल्डर बेचैन है, वही उपभोक्ताओं का कहना है कि चेकिंग चलने से डिपोधारकों की मनमानी पर रोक लगी है। उन्हे राशन सामग्री नियमित रूप से मिलने लगी है। डिपोधारकों के व्यवहार में भी सुधार आया है। जानकारी लेने पर डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाई कंट्रोलर मोनिका मलिक ने माना कि सोहना समेत जिले भर में शिकायतों पर संज्ञान लेकर शिकायत निपटान के लिए डिपुओं की चेकिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। विभागीय टीमें जांच-पड़ताल में लगी है। कार्य में कोताही बरतने वाले डिपोधारकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे। किसी राशन डिपुओं पर ज्यादा त्रुटि पाए जाने पर किसी की राशन सप्लाई निलंबित की जा सकती है तो ज्यादा त्रुटियां पाए जाने पर कोई राशन डिपो निरस्त भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि अभियान आगे और तेजी से चलेगा। जिला खाद्य एवं पूॢत नियंत्रक मोनिक मलिक के अनुसार राशन वितरण व्यवस्था को सुचारू करने के लिए हर संभव कदम उठाये जा रहे है।
Comments