6 फरवरी को चक्का जाम के आहवान पर जिला पुलिस ने किए व्यापक प्रबंध

Khoji NCR
2021-02-05 10:25:16

हथीन/माथुर : पुलिस प्रवक्ता हैडकांस्टेबल संजय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसानों द्वारा केन्द्र सरकार के कृषि कानून को रदद कराने की मांग को लेकर 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम क

े आह्वान को लेकर पलवल पुलिस ने एसएसपी दीपक गहलावत के दिशा-निर्देशों अनुसार पुख्ता प्रबंध किए हैं। जिला पलवल में स्थित टॉल प्लाजा केएमपी, केजीपी, तुमसरा टॉल प्लाजा सहित गदुपरी बार्डर से करमन बार्डर, होडल तक चिन्हित कर डीएसपी स्तर के अधिकारी को पर्यवेक्षण के तौर पर नियुक्त किया गया। जिनकी सहायता के लिए संबधित थाना प्रबंधक एंव प्रभारी चौकियों को उनके स्टाफ सहित तैनात किया गया है। इसके अलावा आईआरबी एवं आरएएफ अर्धसैनिक बलों की तैनाती दंगारोधी साजो सामान के साथ की गई है। जिला पलवल में 7 स्थानों पर नाका एंव ट्रैफिक डायवर्सन की व्यवस्था की गई है। जिनमें सोफता मोड, दुधौला चौक, आगरा चैक, असावटा मोड, किठवाडी चौक, अटोंहा मोड, बाबरी मोड, होडल हैं। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की संभावना के मध्यनजर वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी साथ में की गई है। एसएसपी दीपक गहलावत ने निर्देश दिए हैं कि यदि किसी स्थान पर रोड जाम या ब्लॉक किया जाता है तो सम्बंधित पर्यवेक्षण अधिकारी/थाना प्रबंधक डयूटी मजिस्ट्रेट से तालमेल करके बातचीत के माध्यम से धरना-प्रदर्शन में शामिल व्यक्तियों से बातचीत करके सहानुभूतिपूर्वक धैर्य से मार्ग में आने वाली बाधा को दूर करायें। इन प्रबंधों का प्राथमिक उद्देश्य सार्वजनिक शांति व व्यवस्था बनाये रखना, किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकना, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को बनाये रखना तथा यातायात एवं परिवहन प्रणाली के कामकाज को सुविधाजनक सुनिश्चित करना है। जो इस दौरान कोविड-19 महामारी की स्थिति के कारण लागू होने वाले निर्देशों को भी ध्यान में रखा गया है। पुलिस प्रवक्ता हैडकांस्टेबल संजय ने बताया कि एसएसपी के दिशा-निर्देशों अनुसार सभी नागरिकों को इन व्यवस्थाओं के बारे में पहले से सूचित किया जा रहा है ताकि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से ही बनाने अथवा उसमें संशोधन करने में सक्षम हो सकें।

Comments


Upcoming News