नवलनी की रिहाई पर बेअसर रही यूरोपीय संघ की अपील, मॉस्‍को में संघ और रूसी विदेश मंत्री की बैठक के बीच लिया एक्‍शन

Khoji NCR
2021-02-05 09:30:29

मॉस्‍को, । यूरोपीय संघ के तमाम विरोध के बावजूद एलेक्‍सी नवलनी के प्रति रूस अपनी नीति से टस से मस नहीं हो रहा है। शुक्रवार को जेल में बंद नवलनी को अदालत लाया गया। खास बात यह है कि इस समय यूरोपीय स

घ के शीर्ष राजनयिक मॉस्‍को में ही डेरा डाले हुए हैं। इन राजनयिकों की रूस के विदेश मंत्री के साथ बैठक चल रही है। इसके बावजूद रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिम‍िर पुतिन के घोर आलोचक नवलनी को रिहा नहीं किया गया। बता दें कि बुधवार को मॉस्‍को की एक अदालत ने नवलनी को साढ़े तीन साल जेल की सजा सुनाई है। पिछले आपराधिक मामले में गिरफ्तार नवलनी को अदालत ने पैरोल की शर्ता के उल्‍लंघन का दोषी करार दिया है। पैरोल की शर्तों के मुताबिक नवलनी को नियमित रूप से रिपोर्ट करना था, लेकिन उन्‍होंने इसका पालन नहीं किया। नवलनी को एक धोखधड़ी के मामले में भी दोषी ठहराया जा चुका है।

Comments


Upcoming News