नई दिल्ली, । ‘बिग बॉस 14’ में 4 फरवरी के एपिसोड में राखी और रुबीना दिलैक के बीच एक ज़ोरदार झगड़ा दिखाया गया। गुस्से में रुबीना ने राखी के ऊपर बाल्टी भरकर पानी फेंक दिया जिसके बाद बिग बॉस ने रुबीना
को सज़ा देते हुए फिनाले तक के लिए नॉमिनेट कर दिया। अब आज देवोलीना भट्टाचार्जी अपना आपा खोती नज़र आएंगी। कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर आज के एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें देवोलीना, अर्शी ख़ान पर बुरी तरह बरसती दिख रही हैं। गुस्स में देवोलीना घर का सामान तोड़ती हुई दिख रही हैं। देवोलीना का ये रूप देखकर हर कोई हैरान है, यहां तक की उनकी मां ने भी एक्ट्रेस के इस बर्ताव की आलोचना की है। देवोलीना की गुस्से पर उनकी मां का रिएक्शन आया है। मां ने बेटी के इस बर्ताव को गलत बताया है, हालांकि उनका कहना है कि देवोलीना को इस हद तक जाने के लिए रुबीना और अर्शी ख़ान ने उकासाया है। स्पॉटब्वॉय से बातचीत में देवोलीना की मां ने कहा, ‘देवोलीना को इस तरह देखकर मैं बहुत ज्याद डिस्टर्ब हूं। वो असल जिंदगी में इतनी ज्यादा गुस्सैल नहीं है। लेकिन ऐसा लगता है अर्शी और रुबीना के बर्ताव ने उसे इस हद तक जाने के लिए उकसाया है। पर वजह कोई भी रही हो, घर का सामान फेंकना, तोड़ा फोड़ी करना किसी भी तरीके से सही नहीं ठहराया जा सकता। मेरा मन कर रहा है कि मैं घर के अंदर जाऊं और उसे शांत करूं। वो वाकई बहुत ज्यादा अपसेट है वरना वो ऐसा कभी नहीं करती है’। क्या है वीडियो में : प्रोमो में दिखाया गया है कि देवोलीना घर के बाउल्स तोड़ रही हैं जिन्हें देखकर अर्शी डर के मारे बाहर चली जाती हैं। लेकिन फिर भी देवो का गुस्सा शांत नहीं होता और वो गुस्से में अर्शी के पास आती हैं और जबरदस्ती उनको कुछ खिलाने लगती हैं। इसके बाद भी देवो यहीं नहीं रुकतीं वो घर की प्लेट्स तोड़ने लग जाती हैं। देवो ये कहते हुए प्लेट्स तोड़ती हैं कि ‘इसने मेरे घर के लिए कैसे बोला’?। वीडियो में दिख रहा है सारे घरवाले देवोलीना को शांत करा रहा हैं लेकिन वो किसी के काबू में नहीं आ रही हैं।
Comments