किसानों के चक्का जाम को लेकर पुलिस मुस्तैद

Khoji NCR
2021-02-04 11:27:03

चैंकिग व पूछताछ के बाद ही वाहनों को हरियाणा सीमा में प्रवेश की अनुमति होडल, 4 फरवरी, डोरीलाल गोला कृषि बिल कानून के विरोध में 6 फरवरी को किसानों द्वारा चक्का जाम करने के ऐलान को लेकर जिला पुलिस

ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए है। हरियाण व यूपी की सीमा को जोडने वाले नेशनल हाइवे स्थित करमन बॉर्डर पर पुलिस ने नाका लगाकर यूपी, राजस्थान व मध्यप्रदेश से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों की बारिकी से तलाशी लेनी शुरू कर दी है। पुलिस ने नेशनल हाइवे के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र से हरियाणा की सीमा में प्रवेश करने वाले रास्तों पर भी पुलिस नाका लगाकर वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी है। नाकों पर तैनात पुलिस कर्मी एक-एक वाहन की तलाशी लेने व पूछताछ के बाद ही वाहनों को हरियाणा सीमा में प्रवेश की अनुमति दे रही है। इसके अलावा नाकों पर तैनात पुलिस ने किसानों की आड में उपद्र करने वालों पर भी पैनी निगाह बनाई हुई है। कृषि बिल कानून के विरोध में 6 फरवरी को किसानों द्वारा चक्का जाम करने के ऐलान के बाद पुलिस ने नेशनल हाइवे करमन बॉर्डर पर नाका लगा दिया है। करमन बॉर्डर पर यूपी, मध्यप्रदेश व राजस्थान से हरियाणा की सीमा के प्रवेश करने वाले किसानों को रोकने के लिए आरएएफ, आईआरबी व पुलिस के सैकडों जवानों की हथियारों के साथ तैनाती की गई है। बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मी नाका लगाकर हरियाणा की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की तलाशी लेने व उनसे पूछताछ करने के बाद ही उन्हें हरियाणा सीमा में प्रवेश की अनुमति दे रहे हैं। नाके पर तैनात पुलिस कर्मी वाहन चालक व सवारियों की सुरक्षा को देखते हुए मास्क, बैल्ट व हेलमेट लगाने की भी सलाह दे रहे हैं। इसके अलावा पुलिस ने नेशनल हाइवे के साथ-साथ उमराला-भुलवाना रोड, गढी रोड, पुन्हाना मोड पर भी पुलिस नाका लगाकर वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों को यह भी आदेश दिए गए हैं कि वह किसानों की आड में उपद्र करने वालों पर पैनी निगाह बनाए रखें। होडल थाना प्रभारी सुरेंद्र ङ्क्षसह राठी ने बताया कि करमन बॉर्डर पर 122 आरएएफ, आईआरबी व पुलिस के जवान तैनात हैं। इसके अलावा अन्य नाकों पर आधा दर्जन पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए बॉर्डर व नाकों पर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।

Comments


Upcoming News