महिला के गले से सोने की चैन झपटने के आरोपी चढे पुलिस के हत्थे।

Khoji NCR
2021-02-04 11:23:34

जिला पुलिस कुरूक्षेत्र की अपराध अन्वेशण शाखा-2 ने महिला के गले से सोने की चैन झपटने के आरोप में किया दो को गिरफ्तार। अपराध अन्वेशण शाखा-2 ने महिला के गले से सोने की चैन झपटने के आरोपी लक्ष्मण पु

्र परदेशी वासी अलाउदीनपुर व नरेश कुमार पुत्र विजयपाल वासी मस्तगढ थाना झिंझाना जिला शामली यु.पी. को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कुरूक्षेत्र श्री सुभाष चन्द्र ने दी । यह जानकारी देते हुए श्री सुभाष चन्द्र ने बताया कि दिनांक 15 दिसम्बर 2020 को प्रवीण कौर पत्नी गुरदेव चन्द वासी सैक्टर-2 कुरूक्षेत्र ने थाना सदर थानेसर में दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने मकान के बाहर बनी क्यारियों मे चुहे मारने की दवाई रखने के लिये गई थी । उसी समय दो मोटरसाईकिल सवार लडके उसके पास आकर रुके और उनमें से एक लडका मोटरसाईकिल से उतरकर उसके पास आया । वह लडका उससे एक मूली मांगने लगा। जैसे ही वह क्यारी में से मूली पाडने के लिये झुकी तो उस लडके ने उसके गले मे लटक रही सोने की चैन को झपटा मारकर तोड लिया और अपनी मोटरसाईकिल पर बैठकर दोंनो फरार हो गये । उसकी चैन में सोने का लोकेट भी था। जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में छिना झपटी का मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार को सौंपी गई । जिसकी जांच बाद में अपराध अन्वेशण शाखा-2 को सौंपी गई । अपराध अन्वेशण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सतनाम सिंह, हवलदार जयपाल, दलबीर सिंह व चालक हवलदार इन्द्रजीत सिंह की टीम ने आरोपी लक्ष्मण पुत्र परदेशी वासी अलाउदीनपुर व नरेश कुमार पुत्र विजयपाल वासी मस्तगढ थाना झिंझाना जिला शामली यु.पी. को अदालत परिसर कुरूक्षेत्र से काबु करके गिरफ्तार कर लिया । पुलिस दवारा गहनता से पुछताछ करने पर आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने सैक्टर-2 कुरूक्षेत्र से एक महिला के गले से सोने की चैन झपटी थी । आरोपियों ने पुलिस को 17 हजार रुपये बरामद करवा दिये। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया । आरोपियों को अदालत के आदेश से कारागार में भेज दिया ।

Comments


Upcoming News