खोजी एनसीआर/सोनू वर्मा नूह। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने बताया कि जिला रोजगार विभाग में पंजीकृत 2 हजार 100 युवाओं को विभिन्न विभागों में रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा 500 प्रार्थियों क
ो निजी क्षेत्र में भी रोजगार दिलवाया गया है। उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को सक्षम बनाने तथा उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कई योजनाएं क्रियांवित की गई है। सक्षम योजना के तहत पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को योग्यता अनुसार न केवल 100 घंटे काम उपलब्ध करवाया जाता है बल्कि बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाता है। जिला रोजगार कार्यालय में दो हजार 100 पंजीकृत सक्षम युवा हैं जिसमें से 560 युवाओं को विभिन्न विभागों में रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने बताया कि सक्षम योजना के तहत पंजीकृत बेरोजगार को उनकी योग्यता अनुसार उनके द्वारा किए गए काम के बदले 6 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं, जिसमें से बेरोजगारी भत्ता के रूप में तीन हजार रुपये प्रति माह शामिल है। योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को माह में 100 घंटे काम उपलब्ध करवाया जाता है। 18 से 35 वर्ष आयु के बेरोजगार युवक और युवतियां आवेदन कर सकती हैं। साथ ही सक्षम योजना का लाभ पूरे 3 वर्षो तक तथा बेरोजगारी भत्ता 35 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक दिया जाता है। सक्षम योजना के लिए आवेदन करने के लिए बेरोजगार युवाओं और युवतियों के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम होनी अनिवार्य है। जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन/पंजीकरण करना चाहते हैं, वे योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दी जा रही है नि:शुल्क कोचिंग:- जिला रोजगार अधिकारी चेतना धनखड़ ने बताया कि रोजगार विभाग द्वारा ग्रेडअप फ्री कोचिंग एप के माध्यम से एसएससी, रेलवे, बैंकिंग तथा डिफेस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी करवाई जाती है। सक्षम योजना में पंजीकृत चयनित बेरोजगार प्रार्थियों के लिए ऑनलाइन फ्री क्लास, टैस्ट सीरिज तथा मॉक टैस्ट के माध्यम से तैयारी करवाई जा रही है। पंजीकृत सक्षम बेरोजगार इस एप के माध्यम से अच्छी तैयारी करके नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रार्थी जो एसएससी, रेलवे, बैंकिग तथा डिफेस के प्रतियोगी परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी करना चाहते है वह प्रार्थी अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
Comments