गांव किरणकी के सरकारी स्कूल में स्मार्ट कक्षा से एलईडी और इन्वर्टर बैटरी चोरी

Khoji NCR
2021-02-04 10:44:43

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना खंड के गांव किरणकी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में चोर किसी वक्त विद्यालय के कमरों के ताले तोडक़र स्मार्ट कक्षा कक्ष में रखी एक एलईडी और इन्वर्टर बैटरी को चोरी कर

ले गए है। हालांकि चोरी हुए सामान की कीमत का सही आकलन नही हो पाया है लेकिन माना जा रहा है कि चोरी हुई सामान की कीमत लाख रुपए तक है। विद्यालय के चौकीदार हेमराज पुत्र धर्मपाल से शिकायत पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। फिलहाल इस मामले में विद्यालय के चौकीदार हेमराज पुत्र धर्मपाल की शिकायत पर सोहना सदर पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि पुलिस मामले की गहराई से जांच-पड़ताल कर रही है ताकि चोरों की पहचान होते ही उन्हे जल्द पकड़ा जा सके। प्राप्त विवरण के अनुसार खंड के गांव किरणकी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए शिक्षा निदेशालय ने आगामी आदेशों तक के लिए सभी सरकारी व निजी स्कूलों की प्राइमरी विंग में अवकाश घोषित किया हुआ है। जिसके चलते विद्यालय बंद पड़ा है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार गांव किरणकी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में चौकीदार के पद पर कार्यरत हेमराज पुत्र धर्मपाल ने सोहना सदर पुलिस थाने में दी गई शिकायत में बताया कि कोरोनाकाल में लॉकडाउन के समय से विद्यालय बंद पड़ा होने के कारण ही वह कभी-कभार ही विद्यालय में जाता था। तीन-चार दिन पहले वह विद्यालय जल्द खुलने की चर्चाओं के चलते सफाई करने के लिए विद्यालय में गया और जब उसने कमरे के दरवाजों को खोला तो विद्यालय में रखी एलईडी, इन्वर्टर को पूरा सेट व एक बैटरी गायब मिली। जिसकी उसने अपने स्तर पर खोजबीन का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नही मिली। तब उसने विद्यालय में उपरोक्त सामान चोरी होने की सूचना स्कूल प्रबंधन को दी। सोहना सदर पुलिस थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस ने फिलहाल चौकीदार हेमराज पुत्र धर्मपाल की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हर दृष्टिकोण से मामले की गहराई से जांच में जुटी है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि फुटेज के आधार पर पता चले कि विद्यालय में चोरी की वारदात को किन लोगों ने कब अंजाम दिया। चोरी करने वाले कौन लोग है ताकि फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उन्हे जल्द पकड़ा जा सके और स्कूल से चोरी हुए सामान को जल्द बरामद किया जा सके। माना जा रहा है कि विद्यालय में अवकाश के चलते चोरों ने इसे सुनहरी मौका मान लिया और किसी वक्त मौका देख विद्यालय में उपरोक्त कमरों के ताले तोडक़र विद्यालय में रखी महंगी एलईडी और इन्वर्टर सैट व बैटरी को चोरी कर ले गए। स्कूल में हुई चोरी की इस वारदात से शिक्षक वर्ग खौफजदा है। घटनास्थल का मौका मुआयना करने से ऐसा लगता है कि चोर स्कूल के बारे में अच्छी जानकारी रखते थे। जानकारी लेने पर सोहना सदर पुलिस थाना प्रभारी का कहना है कि स्कूल चौकीदार की तरफ से उन्हे चोरी की शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अब देखना यह है कि पुलिस विद्यालय में हुई इस चोरी का कब तक सुराग लगा पाएगी और चोर पुलिस गिरफ्त में होगे?

Comments


Upcoming News