सोहना,(उमेश गुप्ता): सर्कल एसडीएम डाक्टर चिनार चहल ने लोगों से सुकन्या समृद्धि खाता योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता योजना के अंतर्गत बालिका के नाम
े खोले जाने वाला यह खाता जन्म के समय या बालिका के 10 वर्ष की आयु सीमा होने तक किसी भी डाकघर अथवा राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा में खोला जा सकता है। खाता खुलवाने के लिए कन्या का जन्म प्रमाण पत्र और धनराशि जमाकर्ता पहचान पत्र और निवास स्थान का प्रमाण साथ में जमा कराना अनिवार्य बनाया गया है। 2 बेटियों का ही खुलेगा खाता-योजना के अंतर्गत कोई भी अभिभावक अपनी नवजात से 10 वर्ष तक की आयु सीमा वाली अत्याधिक 2 बिटियाओं के ही खाते किसी भी बैंक अथवा डाकघर शाखा में खोल सकते है लेकिन अगर दोनों बिटियाएं जुड़वा है तो तीसरी बिटिया का खाता भी खोला जा सकता है। तीसरी बिटिया का खाता खोले जाने के लिए सक्षम चिकित्सा अधिकारी से प्रमाण पत्र जमा कराना अनिवार्य बनाया गया है। यह खाता एक हजार रुपए से प्रारंभ किया जा सकता है। न्यूनतम जमा कराए जाने वाली सालाना राशि एक हजार रुपए तथा अधिकतम डेढ़ लाख रुपए है। राशि को अपनी सुविधा अनुसार एक मुश्त या किस्तो में जमा कराया जा सकता है। माहवार रूप में ले सकते है ब्याज-इस खाते को खुलवाने वाले अभिभावक को सबसे ज्यादा फायदा ये है कि वह खाते में जमा धनराशि पर वार्षिक 9.1 फीसदी की दर से माहवार रूप में कम्पाउंड ब्याज ले सकते है। 14 साल तक जमा होगी राशि-योजना के अंतर्गत किसी भी बालिका का खाता खुलने की तिथि से अगले 14 वर्ष तक निर्धारित की गई सालाना राशि बालिका के खाते में जमा करानी होगी। किसी भी कारणवश अगर किसी भी वर्ष में खाते में पैसे जमा नही किए गए तो 50 रुपए प्रति वर्ष की पैनल्टी के साथ खाता चालू कराया जा सकता है।
Comments