सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर दोपहिया वाहन चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वह दिन-दहाड़े ताला लगाकर खड़े वाहनों को भी चोरी करने से बाज आ रहे है और ना ही उन्हे खाकी का खौफ है। इस मामले को खुलासा उस व
्त हुआ, जब यहां पर वार्ड-सोलह के तहत मोहल्ला ठाकुरवाडा में रहने वाले दीपक कुमार ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि वाहन चोर उसकी श्री शिवकुंड गर्मचश्मा के बाहर खड़ी ताला लगी मोटरसाइकिल को दिन-दहाड़े चोरी कर ले गए है। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच में जुटी है। फिलहाल इस मामले में दीपक कुमार की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में वह आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि फुटेज के आधार पर मोटरसाइकिल चोरों की पहचान कर उन्हे चोरी की गई मोटरसाइकिल समेत जल्द पकड़ा जा सके। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार वार्ड-सोलह के तहत मोहल्ला ठाकुरवाडा में रहने वाले दीपक कुमार ने सोहना सिटी पुलिस थाने में दी गई शिकायत में बताया कि वह दोपहर 2 बजे नहाने के लिए अपने घर से मोटरसाइकिल पर गर्मचश्मा शिवकुंड पर आए थे। उसने गर्मचश्मा श्री शिवकुंड स्थल के बाहर अपनी मोटरसाइकिल को ताला लगाकर खड़ा कर दिया था लेकिन जब वह स्नान करने के बाद शिवकुंड स्थल से बाहर आए तो शिवकुंड स्थल के बाहर ताला लगाकर खड़ी की गई मोटरसाइकिल गायब मिली। उसने आसपास मोटरसाइकिल की काफी खोजबीन की लेकिन सुराग हाथ नही लगा। जिस पर उसने पुलिस में मोटरसाइकिल चोरी की सूचना देकर मोटरसाइकिल चोरी करने वालों की पहचान कर चोरी की गई मोटरसाइकिल समेत उन्हे पकड़े जाने की गुहार लगाई। सोहना सिटी पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार का कहना है कि पुलिस ने फिलहाल इस मामले में वार्ड-सोलह के तहत मोहल्ला ठाकुरवाडा में रहने वाले दीपक कुमार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि फुटेज के आधार पर मोटरसाइकिल चोरों की पहचान कर उन्हे चोरी की गई मोटरसाइकिल समेत जल्द पकड़ा जा सके। काबिले गौर यह है कि सोहना आसपास क्षेत्र में मोटरसाइकिल चुराने वाले गिरोह के लोग ताला लगी मोटरसाइकिलों के दिन-दहाड़े ताले तोडक़र मोटरसाइकिलों को चोरी कर ले जा रहे है। पुलिस ना तो मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों पर रोक लगा पा रही है और ना ही मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोरों की पहचान कर पा रही है। लोगों का कहना है कि त्यौहारों के शुरू होते ही सोहना और आसपास क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोर गिरोह दोबारा से सक्रिय हो गया है, जो सोहना, भौंड़सी, बादशाहपुर व आसपास लगते थानाक्षेत्रों में निगाह बचते ही लोगों की मोटरसाइकिलों के ताले तोडक़र मोटरसाइकिल को चोरी कर ले जाता है। औसत निकाली जाए तो कम से कम एक मोटरसाइकिल रोजाना चोरी की वारदात को दोपहिया वाहन चोर गिरोह अंजाम दे रहा है। मोटरसाइकिल चोरी वाली वारदात की जानकारी पुलिस को उस वक्त लगती है, जब पीडि़त अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने पर या तो पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके सूचना देता है या फिर थाने में आकर जानकारी देता है लेकिन अधिकांश मामलों में यही देखने में आया है कि पीडि़त की शिकायत पर संबंधित थाना पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कर लेती है। काफी मामलों में अनट्रेस रिपोर्ट दे दी जाती है लेकिन मोटरसाइकिल चोर पुलिस के हाथ नही लग पाते है। जिससे मोटरसाइकिल चोर गिरोह के हौसले बुलंद हो रहे है तो दोपहिया वाहन चालक खासे खौफजदा नजर आते है। जाहिर है कि सोहना और आसपास क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोर गिरोह दोबारा से सक्रिय हो गया है, जो सोहना, भौंड़सी, बादशाहपुर व आसपास लगते थानाक्षेत्रों में निगाह बचते ही लोगों की मोटरसाइकिलों के ताले तोडक़र मोटरसाइकिल को चोरी कर ले जाता है और पुलिस इस गिरोह को पकडऩा तो दूर इसकी पहचान तक में नाकाम नजर आ रही है। जिससे जाहिर है कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह खाकी पर भारी पड़ रहा है।
Comments