नशा तस्करों पर कसा शिंकंजा, लगभग 11 किलो गांजा मादक पदार्थ सहित दो धरे, लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर

Khoji NCR
2021-02-04 10:38:37

हथीन, माथुर : थाना कैम्प पुलिस की टीम ने दो तस्करों को गांजा मादक पदार्थ के साथ गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। जिन्हें पेश अदालत कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता हैडका

स्टेबल संजय ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कैम्प में तैनात एएसआई संजय कुमार अपनी टीम के साथ देर रात्री केएमपी पुल के पास गश्त क्राईम एंव पडताल के दौरान मौजूद थे। जहां उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटरसाईकिल पर गांजा लेकर मथुरा की तरफ से आ रहे हैं। जिन्होनें अभी बामनीखेडा पार किया है तथा बल्लभगढ की तरफ जाएंगे, अगर नाकाबन्दी मथुरा से दिल्ली जाने वाली साईड मे की जावे तो नशीला प्रदार्थ गांजा सहीत काबू आ सकते हैं। जिस पर नाकाबंदी करके आरोपीयान को काबू किया गया तथा अशोक कुमार नायब तहसीलदार की हाजिरी मे मोटरसाईकिल नं0- UP85BM-3738 हीरो पैशन पर रखे प्लास्टिक कट्टा को चैक किया तो उसके अन्दर नशीले पदार्थ गांजा के कुल पांच पैकेट मिले। जिनका कुल वजन 10 किलो 875 ग्राम पाया, काबू किए गये आरोपियों की पहचान देवेन्द्र निवासी सोलाह एकता विहार रांची बागंर मथुरा थाना रिफाईन्डरी UP तथा तेजबीर निवासी गिर्राज वाटिका राची बंगर मथुरा के रूप में हुई है। बरामद गांजा पत्ती को मय मोटरसाईकिल के कब्जा पुलिस में लेकर आरोपीयान के खिलाफ NDPS Act की संबंधित धराओं में थाना कैम्प पलवल में मुकदमा दर्ज किया गया तथा आरोपीयान को पेश अदालत कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान मादक पदार्थ के स्त्रोत का पता लगाया जावेगा ताकि उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जा सके।

Comments


Upcoming News