नई दिल्ली, । बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया अब प्रोड्यूसर भी बन गयी हैं। उन्होंने 10 मिनट की शॉर्ट फ़िल्म स्टेप आउट प्रोड्यूस की है, जो 4 फरवरी को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ की जा रही है। इस फ
िल्म में नेहा ने एक्टिंग भी की है। फ़िल्म का निर्देशन हृदय नागपाल ने किया है। इसके अलावा फरवरी के पहले वीकेंड में ऐसी कई फ़िल्में और सीरीज़ हैं, जो मनोरंजन की तगड़ी खुराक देंगी। इनमें प्रेम कहानियां हैं, मुद्दे हैं और देश-प्रेम के रंग भी। 4 फरवरी को ही ज़ी5 पर ओरिजिनल फ़िल्म लाहौर कॉन्फिडेंशियल रिलीज़ हो गयी है, जो एक स्पाई लव स्टोरी है। इस फ़िल्म में ऋचा चड्ढा, करिश्मा तन्ना और अरुणोदय सिंह मुख्य किरदारों में हैं। लाहौर कॉन्फिडेंशियल की कहानी दो मुल्कों के स्पाई एजेंटों के प्रेम और फ़र्ज़ पर कुर्बान होने पर आधारित है। 5 फरवरी को ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 पर एलएसडी- लव स्कैंडल एंड डॉक्टर्स वेब सीरीज़ आएगी ओटीटी की दुनिया में यह पहला मेडिकल थ्रिलर बताया जा रहा है। इसकी कहानी डॉक्टर्स और उनके इर्द-गिर्द होने वाली रोमांचक घटनाओं पर आधारित होगी। एलएसडी में राहुल देव डॉ. राणा नाम का रोल निभा रहे हैं, जो एक भला और संवेदनशील शख़्स है और जिसकी सबसे फ़िक्र उसकी अपनी विरासत है। सिद्धार्थ मेनन विक के किरदार में हैं। इनके अलावा पुनीत जे पाठक, आयुष श्रीवास्तव, अष्मिता जग्गी, ईशान खन्ना, सृष्टि रिंदानी, तान्या सचदेव और पुलकित मकोल नज़र आएंगे। 5 फरवरी को अमेज़न प्राइम पर अंग्रेज़ी फ़िल्म ब्लिस रिलीज़ होगी। यह सस्पेंस-साइंस फिक्शन ड्रामा फ़िल्म है, जिसे माइक कैहिल ने निर्देशित किया है। फ़िल्म में चर्चित अदाकारा सलमा हेक और ओवेन विल्सन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह ग्रेग और इसाबेल की प्रेम कहानी है। ग्रेग का हाल ही में तलाक़ हो चुका है और उसके पास नौकरी भी नहीं है। वहीं, इसाबेल स्ट्रीट गर्ल है, जो मानती हैं कि उसके आस-पास की जो दुनिया है वो सिर्फ़ कम्प्यूटर जनित है। ग्रेग शुरुआत में इस पर विश्वास नहीं करता, मगर धीरे-धीरे वो इसाबेल की बात को मानने लगता है। नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार (5 फरवरी) को कोरियन साइंस फिक्शन फ़िल्म स्पेस स्वीपर्स रिलीज़ हो रही है। कहानी 2092 में सेट है। अंतरिक्ष में कचरे का पीछा करते हुए चार नौसिखियों के सामने कुछ हैरतअंगेज़ राज़ आते हैं। शुक्रवार को ही नेटफ्लिक्स पर ब्राज़िलियन टीवी सीरीज़ इनबिज़िबल सिटी का पहला सीज़न आ रहा है। यह सस्पेंस थ्रिलर साइंस फिक्शन है। एक परिवार का सामना एक रहस्यमयी प्राणी से होता है, जिसके बाद उन्हें अपने अतीत के राज़ पता चलते हैं।
Comments