नई दिल्ली, । ‘बिग बॉस 14’ के फिनाले में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं और हर कंटेस्टेंट ट्रॉफी पाने की होड़ में लगा हुआ है। जैसे-जैसे कॉम्पटीशन अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है वैसे-वैसे कंटेस्टेंट का
गुस्सा बेकाबू होता जा रहा है। जहां एक तरफ रुबीना का गुस्सा रखी के लिए फूटता नज़र आएगा तो वहीं अर्शी के एक कमेंट से देवोलीना भट्टाचार्जी अपना आपा खो बैठेंगी। कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर आज के एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है जिसें देवोलीना भट्टाचार्जी बुरी तरह गुस्सा करते दिख रही हैं। एक्ट्रेस इतने गुस्से में हैं कि पूरा घर मिलकर भी उन्हें संभाल नहीं पा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि देवोलीना नि सिर्फ अर्शी पर भड़ास निकाल रही हैं बल्कि गुस्से में उन्होंने घर का सामान भी तोड़ दिया है। प्रोमो में दिखाया गया है कि देवोलीना घर के बाउल्स तोड़ रही हैं जिन्हें देखकर अर्शी डर के मारे बाहर चली जाती हैं। लेकिन फिर भी देवो का गुस्सा शांत नहीं होता और वो गुस्से में अर्शी के पास आती हैं और जबरदस्ती उनको कुछ खिलाने लगती हैं। इसके बाद भी देवो यहीं नहीं रुकतीं वो घर की प्लेट्स तोड़ने लग जाती हैं। देवो ये कहते हुए प्लेट्स तोड़ती हैं कि ‘इसने मेरे घर के लिए कैसे बोला’?। वीडियो में दिख रहा है सारे घरवाले देवोलीना को शांत करा रहा हैं लेकिन वो किसी के काबू में नहीं आ रही हैं। आपको बता दें कि देवोलीना ने हाल ही में बिग बॉस में अपने परिवार को लेकर एक खुलासा किया है। देवो ने बताया कि जब वो 11 साल की थीं तभी उन्होंने अपने पिता को को दिया था इसके बाद किस तरह लोगों ने उन्हें परेशान किया। देवोलीना ने यह भी बताया कि पिता की कमी के कारण समाज ने उसके परिवार के साथ कैसा व्यवहार किया जाता था।
Comments