सोहना अशोक गर्ग सोहना शहर मैं जगह जगह कूड़े के ढेर दिखाई देंगे नगर परिषद विभाग द्वारा जहां कूड़ा इकट्ठा रहता है वहां पर साइन बोर्ड भी लगा दिया है कि यहां पर कूड़ा डालना मना है सफाई अभियान 2021 चल
हा है लेकिन लगे हुए साइन बोर्ड को ध्यान में ना रखते हुए उसी जगह पर पूरा कूड़ा डाला जा रहा है नगर परिषद विभाग द्वारा अपनी जिम्मेवारी साइन बोर्ड लगा कर समाप्त कर ली लेकिन किसी भी कर्मचारी को इसकी जिम्मेवारी नहीं सौंपी गई है कि कोई कूड़ा डालने आता है तो उस पर रोक लगाई जाए सोहना शहर के समाजिक धार्मिक संस्था प्राचीन हनुमान बगीची जहां पर सुबह शाम लोग गंदगी के ढेर के चलते मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं लेकिन कूड़े का ढेर बदबू को देखते हुए भी मजबूरी में प्राचीन हनुमान जी मंदिर के दर्शन करने के लिए लोग आते हैं लेकिन नगर परिषद विभाग द्वारा ऐसी गंदगी के ढेर जहां पर कूड़े डाला जा रहा हैं उनको आज तक अंकुश नहीं लगा पाए इसी प्रकार सीबीएसई संस्कृत मॉडल लड़कों के स्कूल के मेन गेट के पास जहां शिक्षा का मंदिर कहलाते हैं वहां पर भी आपको कूड़े के ढेर दिखाई देते हैं ऐसी जन्नत जगह पर विभाग कूड़े डालने वाले के प्रति कोई कार्रवाई अमल नहीं लाता है उनका तो एक ही मकसद है सरकार के आदेश की पालना करना और अपना पीछा छुड़ाना सरकार के आदेश अनुसार जहां कूड़ा ढलता है वहां पर साइन बोर्ड लगाना उनका काम है लोगों का काम कूड़ा डालने का काम कर रहे प्रशासन ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर गंदे कूड़े का ढेर पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से विफल हैं जिसका खामियाजा आम नागरिकों को गंदगी के मारे उठाना पड़ रहा है
Comments