क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा गांव पाठखोरी में वित्तीय जागरूकता कैंप का आयोजन

Khoji NCR
2021-02-03 10:47:58

चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका:- खंड फिरोजपुर झिरका के गांव पाठखोरी में मंगलवार को क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा वित्तीय जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एल0डी0एम0 आलोक कुमार ने लोग

ों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग बैंकिंग सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं और समय रहते उनका फायदा लें। यह योजनाएं उनके फायदे के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। इसके अलावा सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक रावली के मैनेजर रामवीर मीणा ने लोगों को बैंकिंग सुविधाओं के बारे में वितीय जानकारी दे कर बैंकिंग सेवाओं से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए प्रेरित किया। जिसमें मुख्य रुप से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, अटल पेंशन योजना,पशु क्रेडिट कार्ड और बैंकिंग लोकपाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। ग्रामीणों ने अपनी सुरक्षा के लिए सैकड़ों बीमा योजना के फार्म भरवाए। क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा ऐसे वितीय जागरूकता कैम्पो का आयोजन डोर टू डोर ग्रामीण क्षेत्र में किया जा रहा है जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या मे बैंकिंग सेवाओ से जुड़ सकें। इस मौके पर क्रिसिल फाउंडेशन के वित्तीय साक्षरता केंद्र के सेंटर मैनेजर मोहम्मद उमर,मोहम्मद इकबाल,निसार मोहम्मद,मजीद,अय्यूब,सद्दाम, समाजसेवी साजिद हुसैन इसके ग्रुप की दर्जनों महिलाएं मौजूद रही।

Comments


Upcoming News