छात्रा को पुलिस ने किया बरामद-अदालत में कराए बयान दर्ज

Khoji NCR
2021-02-03 10:40:14

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर नगरपरिषद के वार्ड-बीस में रहने वाली एक छात्रा संदिग्ध हालत में अपने घर से गायब हो गई। जिस पर छात्रा के परिजनों ने इसी वार्ड में अपने घर के सामने रहने वाले एक युवक पर अ

पनी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया। युवक व छात्रा दोनों अलग-अलग बिरादरी के और दोनों ही नाबालिग बताए गए है। पीडि़त पक्ष की शिकायत पर तुरत-फुरत में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छात्रा की सकुशल बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। अच्छी बात ये रही कि पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया और अदालत में छात्रा के बयान दर्ज कराए। सूत्रों की माने तो छात्रा ने अपने बयान में बताया है कि वह अपने परिचित युवक के साथ गणतंत्र दिवस की परेड देखने व दिल्ली घूमने के लिए गई थी। छात्रा के सकुशल बरामद होने पर पुलिस ने भी राहत भरी सांस ली है। अदालत ने छात्रा को उसके परिजनों के सुपुर्द करने के निर्देश पुलिस को दिए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से किसी दूसरे स्थान का रहने वाला परिवार वार्ड-बीस में रह रहा है। परिवार का मुखिया नौकरी करता है। उसी के घर के सामने एक और परिवार रहता है। उस परिवार का नाबालिग युवक भी मेहनत-मजदूरी कर अपनी गुजर-बसर करता है। दोनों के घर आमने-सामने होने से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आ गए। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह का कहना है कि पुलिस ने बरामद छात्रा का नागरिक अस्पताल में चिकित्सा परीक्षण कराकर उसे अदालत में पेश किया और उसके बयान अदालत में दर्ज कराए। तत्पश्चात अदालत ने छात्रा को उसके परिजनों को सौंपने के आदेश दिए। जिसे उन्होने उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में छात्रा के बयानों के दृष्टिगत दर्ज की गई एफआईआर को रदद करने की कार्रवाई की जा रही है।

Comments


Upcoming News