सोहना,(उमेश गुप्ता): भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष भारत भीमवाल का कहना है कि इस बार बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को बड़ी सौगात दी गई है। साथ ही पेपरलैस बजट के माध्यम से डिजिटल बजट पेश करके सरकार ने
डिजिटल प्रणाली को बढ़ावा देकर एक नया संदेश दिया है। पहली बार केन्द्र सरकार ने स्वास्थ्य बजट को 94 हजार करोड़ रुपए से बढ़ाकर 2.23 लाख करोड़ रुपए किया है। साथ ही कोविड के दो घरेलू टीकों की 100 देशों की आपूर्ति करना केन्द्र सरकार की विश्व भर में सबसे बड़ी उपलब्धि है। कोविड टीकाकरण के लिए 35 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा गया है जबकि प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना के लिए 64180 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की गई है। भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष भारत भीमवाल की माने तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार अच्छा काम कर रही है। प्रस्तुत किया गया बजट देश की अर्थव्यवस्था को पंख लगाने वाला है। इस बजट से भारतीय उद्योगों को फायदा होगा और आने वाले वक्त में भारतीय उद्योग डिफेंस के कलपुर्जे भी एक्सपोर्ट कर पाएंगे।
Comments