सोहना उमेश गुप्ता : सोहना नगरपरिषद के वार्ड-3 के तहत दौहला-दमदमा रोड पर स्थित एमवीएन टावर के एक फ्लैट नंबर-207 में कई ऑटो में तेलंगाना के राजधानी हैदराबाद से यहां पहुंचे पुलिस के जवानों ने ऑटो रूक
ते ही यहां दौहला रोड पर उपरोक्त फ्लैट में घेराबंदी डाल छापेमारी के दौरान दो युवकों को हिरासत में ले लिया और पलक झपकते ही हिरासत में लिए गए युवकों को एक गाड़ी में डाल पुलिस सरपट भाग खड़ी हुई। बताया गया है कि यह आरोपी लूट के एक मामले में वांछित रहे है। पुलिस की घेराबंदी और छापेमारी के दौरान इनका एक साथी पुलिस को चकमा दे भाग निकलने में कामयाब हो गया। तीनों आरोपी इस फ्लैट में अपनी असल पहचान छुपाकर रह रहे थे। आरोपियों की निशानदेही पर छापामार टीम ने 500 ग्राम सोने के जेवरात और लूट में प्रयुक्त की गई बेलेनो कार भी बरामद कर ली है। पकड़ में आए आरोपियों की पहचान मुरस्लित निवासी अमरोहा, उत्तरप्रदेश और फहीम निवासी गांव आजादपुर, जिला मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश दोनों निवासियान हालआबाद फ्लैट नंबर-207, एमवीएन टावर, दौहला रोड, सोहना के रूप में हुई है। आरोपियों के तीसरे साथी की भी पहचान हो गई है। जिसे पकडऩे के लिए पुलिस जल्द ही उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी करेगी। जांच में सामने आया है कि पकड़ में आए दोनों आरोपियों व पुलिस को चकमा देकर भाग निकले तीसरे आरोपी समेत तीनों का आपराधिक रिकार्ड है। तीनों की जेल में ही एक-दूसरे से मुलाकात हुई थी। जेल से पैरोल पर बाहर आते ही फहीम ने लूट की योजना बनाई थी। दो आरोपी हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए है और हैदराबाद पुलिस की छापामार टीम आरोपितों को यहां से हैदराबाद के लिए लेकर रवाना हो गई है। हालांकि इस दौरान पीडि़त पक्ष की तरफ से स्थानीय पुलिस को कोई सूचना देने की बात अभी सामने नही आई है। वही स्थानीय पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है। ज्यादा कुरेदने पर सोहना सिटी पुलिस थाने में एडीशनल पुलिस थाना प्रभारी सबइंस्पेक्टर ताराचंद शर्मा ने मात्र इतना ही बताया कि तेलंगाना के राजधानी हैदराबाद से यहां पहुंचे पुलिस के जवानों ने दौहला रोड पर स्थित एमवीएन टावर के एक फ्लैट नंबर-207 नंबरी एक फ्लैट में घेराबंदी डाल छापेमारी के दौरान दो युवकों को हिरासत में लिया है। इनका एक साथी भागने में कामयाब रहा है। तीनों आरोपी इस फ्लैट में अपनी असल पहचान छुपाकर रह रहे थे। आरोपियों की निशानदेही पर छापामार टीम ने 500 ग्राम सोने के जेवरात और लूट में प्रयुक्त की गई बेलेनो कार भी बरामद कर ली है। छापामार टीम आरोपितों को यहां से हैदराबाद के लिए लेकर रवाना हो गई है। छापामार टीम की अगुवाई कर रहे अनुसंधान अधिकारी इंस्पेक्टर वी. थेम्स ने बताया कि बीस दिन पहले हैदराबाद के साईबराबाद थानाक्षेत्र के एक घर में लूट की वारदात हुई थी। वारदात के वक्त बदमाश लाखों रुपए के जेवर और अन्य कीमती सामान लूट ले गए। इस वारदात के बाद लुटेरों ने गोवा में भी लूटपाट की थी। उस वक्त तेलंगाना सरकार न
Comments