मंगल ग्रह पर मानव बस्‍ती बनानी वाली US स्‍पेस कंपनी स्‍पेसएक्‍स के मिशन को बड़ा झटका, दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ रॉकेट

Khoji NCR
2021-02-03 08:47:28

टेक्‍सास, । अमेरिका के उद्यमी एलन मस्‍क की निजी अंतरिक्ष कंपनी स्‍पेसएक्‍स के बुलेट के आकार वाली स्‍टारशिप रॉकेट मंगलवार को लैंडिग के दौरान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। इसे टेक्‍सास स्थित स्‍प

सएक्‍स की रॉकेट फैसिलिटी से लॉन्‍च किया गया था। इस हादसे से अमेर‍िकी स्‍पेस कंपनी को चांद और मंगल मिशन को एक बड़ा झटका लगा है। दो महीने के भीतर अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी को यह दूसरा बड़ा झटका है। दो महीने पूर्व स्‍टारशिप रॉकेट टेस्‍ट परीक्षण किया गया था, लेकिन यह परीक्षण भी नाकाम रहा था। परीक्षण के बाद रॉकेट में विस्‍फोट हो गया था। लॉन्चिंग के बाद लैंडिग की दौरान इसकी गति बढ़ गई थी। यह जमीन से टकराने के बाद आग के गोले में बदल गया। कंपनी ने कहा, लैंडिग की तकनीक पर अभी काम की जरूरत स्‍टेनलेस स्‍टील का रॉकेट ने 10 किलोमीर की अपनी इच्छित ऊंचाई हासिल करने के बाद हादसे को प्राप्‍त हुआ। ऊड़ान के दौरान ऐसा लग रहा था कि सब कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन लैंडिग के समय रॉकेट खुद को सीधा करने में अक्षम रहा। इसके चलते उसमें विस्‍फोट हो गया। इस हादसे के बाद स्‍पेसएक्‍स से जुड़े जॉन इंसपुकर ने कहा कि हमें अभी लैंडिग की तकनीक पर थोड़ा काम करना है। स्पेसएक्स ने पिछले हफ्ते स्टारशिप लॉन्च करने की कोशिश की थी, लेकिन फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से उसको जरूरी मंजूरी नहीं मिल सकी थी। इसे लेकर मस्क ने ट्विटर पर पर अपनी नाराजगी जताई थी। बता दें कि अंतरिक्ष कंपनी मंग्रह ग्रह पर यात्रियों को ले जाने के लिए स्‍टारश‍िप विकसित कर रहा है। जानिए स्‍पेसएक्‍स के बारे में दरअसल, स्‍पेसएक्‍स अमेरिका की एक निजी अंतरिक्ष कंपनी है। एलन मस्‍क ने 2002 में इस कंपनी की नींव रखी थी। इसका मकसद अंतरिक्ष में ट्रांसपोर्टेशन की लागत को कम करना है। इसके अलावा मंगल ग्रह पर इंसानी बस्तियां बनाना है। स्‍पेसएक्‍स दुनिया की एकमात्र निजी कंपीन है, जो कि नियमित तौर पर पृथ्‍वी पर रॉकेट के स्‍टेज वापस लौटाती है, जिससे उसको दोबार लॉन्‍च किया जा सके। मस्‍क की कंपनी स्‍टारशिप नाम से बड़े स्‍पेसक्राफ्ट भी विकसित कर रही है। इससे मंगल पर इंसानों की बस्तियां तैयार करने में इस्‍तेमाल किया जाएगा।

Comments


Upcoming News