सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना शहर में चोरों ने शहर में एक स्पेयरपार्टस की दुकान के ऊपर बनी गुमटी के दरवाजे पर लगे ताले तोड़ दिए और दुकान में रखी नकदी व सामान चोरी कर ले गए। दुकानदार दीपक कुमार को अप
ी दुकान में ताले टूटने और चोरी का पता उस वक्त चला, जब वह सुबह अपनी दुकान पर आए तो दुकान में लगे ताले टूटे मिले। तब दुकानदार ने दुकान में चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि चोरों की पहचान कर उन्हे चोरी किए गए माल समेत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। देखने वाली बात ये है कि चोर इतने शातिर दिमाग निकले कि दुकान में लगे तीसरी आंख रूपी सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर व टेलिविजन को भी चोरी कर ले गए। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पीडि़त दुकानदार दीपक कुमार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ दुकान से सामान चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज कर लिया है और दुकान के आसपास स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उन्हे जल्द पकड़ा जा सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक कुमार निवासी शहर सोहना ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उन्होने स्पेयरपार्टस की दुकान खोली हुई है। रोजाना की तरह स्पेयरपार्टस व्यापारी दीपक कुमार दुकान बंद कर अपने घर चले गए लेकिन जब वह दुकान पर आए तो दुकान की गुमटी के ऊपर वाले दरवाजे पर लगे ताले टूटे मिले और दुकान के गल्ले से नकदी तथा दुकान में रखा स्पेयरपार्टस का सामान और दुकान में लगे तीसरी आंख रूपी सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर व टेलिविजन आदि सामान चोरी मिला। स्पेयरपार्टस की दुकान की गुमटी में लगे दरवाजे के ताले टूटने और चोरी की सूचना पाकर सोहना व्यापारमंडल संघ के प्रधान मनोज बजरंगी व उनके साथी पदाधिकारियों के साथ-साथ पंजाबी महासंघ के प्रधान हरीश नंदा, अखिल भारतीय शहीदाने सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद गर्ग, नगरपालिका बाजार व्यापारी एसोसिएशन के प्रधान टेकचंद बंसल, खेलस्टेडियम व्यापारी एसोसिएशन नेता सेठ नारायण दास गर्ग आदि समेत कई व्यापारी नेता और जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे और पीडि़त व्यापारी से हालातों का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि पीडि़त व्यापारी दीपक कुमार की शिकायत ले ली गई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि चोरों की पहचान कर उन्हे जल्द पकड़ा जा सके और चोरी किए गए माल को बरामद किया जा सके। पुलिस ने इस मामले में भादस की आवश्यक धाराओं के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Comments