सोहना,(उमेश गुप्ता): स्थानीय अग्रवाल समुदाय की बैठक यहां पर अग्रवालसभा के पूर्व प्रधान सेठ विजय अग्रवाल के सानिध्य और सभा के मौजूद प्रधान रजनीश अग्रवाल एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित हुई। ब
ैठक में समाज के प्रमुख लोगों में नगरपालिकापरिषद के पूर्व चेयरमैन तथा लायंसक्लब के पूर्व प्रधान लायन राजकुमार गोयल एडवोकेट, जिला योजना बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष व नगरपार्षद रहे रवि सिंगला, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुभाष सिंगला, युवा समाजसेवी कपिल गर्ग धौजिया, अग्रवालसभा के सचिव पंकज गुप्ता, अशोक गर्ग रेडीमेड वाले, नीरज सिंगला, दीपक गर्ग, मनोज जैन, गौरव सिंगला, अग्रवालसभा के पूर्व प्रधान जयप्रकाश गुप्ता सर्राफ, यादराम आढ़ती, इलेक्ट्रॉनिक यूनियन के पूर्व प्रधान दीपक गर्ग, अग्रवालसभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, संजीव गुप्ता सर्राफ, मास्टर हरिओम गोयल आदि समेत सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। मौजूदजनों ने स्थानीय अग्रवालसभा के प्रधान व संरक्षक रहे समाजसेवी सेठ जगदेव गर्ग के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अग्रवालसभा के प्रधान रजनीश अग्रवाल एडवोकेट, अग्रवालसभा के पूर्व प्रधान सेठ विजय अग्रवाल, जिला योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे रवि सिंगला, अग्रवाल समाज के नेता व समाजेवी सेठ सुभाष बंसल रेवासनिया, अग्रवालसभा के उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, विनायक गुप्ता एडवोकेट समेत विभिन्न वक्ताओं ने दिवंगत समाजसेवी सेठ जगदेव गर्ग के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सदैव ही सामाजिक, रचनात्मक और धर्म कार्यों में बढ़-चढक़र सहभागिता निभाते हुए शोषितों, दबे-कुचले वर्गो, निर्धनों, जरूरतमंदों की सहायता करने तथा महिला समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत रहे। दिवंगत समाजसेवी सेठ जगदेव गर्ग के निधन पर हलका विधायक संजय सिंह, भाजपा विधायक सुधीर सिंगला एडवोकेट, पलवल से आए भाजपा विधायक दीपक मंगला, पूर्व विधायक राव धर्मपाल, भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, कांग्रेस ग्रामीण के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र भारद्वाज, क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी व इनेलो नेता किशोर यादव, भाजपा नेता राकेश जैन, बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल एडवोकेट, लवली एडवोकेट, भाजपा नेता नरेन्द्र पटेल, मास्टर गंगादान डागर आदि समेत विभिन्न दलों से जुड़े स्थानीय राजनीतिज्ञों, व्यापारिक संघों, सामाजिक संगठनों के साथ-साथ शहर के प्रमुखजनों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।
Comments