सोहना में प्रस्तावित मिनी सचिवालय घामडोज गांव में बनने की भनक से लोगों में फैला रोष-दी आंदोलन की चेतावनी

Khoji NCR
2020-11-22 10:01:45

उमेश गुप्ता शहर के लोगों का कहना है कि किसी भी कीमत पर नही बनने देंगे घामडोज में मिनी सचिवालय : मनोज बजरंगी प्रधान व्यापारमंडल संघ सोहना : यहां पर पिछले एक दशक से शहर सोहना में बिजलीनिगम के डिव

ीजन कार्यालय के समीप प्रस्तावित मिनी सचिवालय के लिए सोहना के तहसीलदार ने खंड पंचायत विकास कार्यालय को अठाईस अक्टूबर को पत्र जारी कर ब्लॉक के गांव घामडोज में खाली कराई गई पंचायत की कुछ जमीन के दस्तावेज तैयार कर भेजने के लिए कहा है ताकि उस जमीन पर प्रस्तावित मिनी सचिवालय के बनने का रास्ता साफ हो सके। देखने वाली बात ये रही कि जैसे ही शनिवार को इस बात की भनक शहर के लोगों, जनप्रतिनिधि तथा व्यापारमंडल संघ के पदाधिकारियों को लगी कि शहर सोहना में उपरोक्त स्थान पर प्रस्तावित मिनी सचिवालय का तहसीलदार सोहना द्वारा घामडोज गांव की जमीन के पेपर तैयार करने के लिये पत्र जारी करने के लिखित आदेश जारी किए गए है तो शहर के सर्वजातीय समाज और जागरूक लोगों में रोष बन गया। यहां पर व्यापारमंडल संघ के अध्यक्ष मनोज बजरंगी, पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष व पूर्व नगरपार्षद हरीश नंदा, अग्रवालसभा के पूर्व अध्यक्ष सेठ विजय अग्रवाल, नगरपालिका के चेयरमैन रहे एडवोकेट राजकुमार गोयल, नगरपार्षद कुसुम गोयल, नगरपार्षद प्रोमिला डाडोलिया, नगरपार्षद कमलेश नंदा, नगरपार्षद मुकेश सैनी, पूर्व नगरपार्षदों ओमप्रकाश सैनी व बालूराम सैनी, जेडी यादव, श्री शिवकुंड रक्षा कमेटी के प्रधान अनुराग राणा, डाक्टर नरेश पाहूजा, लायंसक्लब के प्रधान रहे डाक्टर नरेश खुराना, सुरेश मदान, समाजसेवी चौधरी धर्मपाल जोहलाका, कुलदीप भामला, जितेन्द्र राणा, नगरपार्षद राजीव यादव, पूर्व नगरपार्षद महेन्द्रप्रताप अरोड़ा, युवा समाजसेवी मोहित यादव आदि का कहना है कि किसी भी कीमत पर सोहना में बनने वाला मिनी सचिवालय शहर से बाहर नही बनने दिया जाएगा। जब शहर सोहना में बिजलीनिगम के डिवीजन कार्यालय के समीप प्रस्तावित मिनी सचिवालय के लिए खाली पड़ी जमीन में 48 कनाल जमीन का प्रस्ताव तत्कालीन एसडीएम सतीश यादव व वर्तमान सर्कल एसडीएम डॉक्टर चिनार चहल ने राजस्व विभाग को भेज दिया। साथ ही उपायुक्त अमित खत्री भी स्थानीय अधिकारियों के साथ उस जमीन का निरीक्षण भी कर चुके है और स्थानीय लोगों की राय भी जान चुके है। उसके अलावा सोहना के विधायक कुंवर संजय सिंह ने भी उपायुक्त के साथ उस जगह का दौरा भी किया था और शहर की जनता को यह आश्वासन भी दिया था कि मिनी सचिवालय शहर की बहुत पुरानी मांग है सभी कार्यालय एक ही छत के नीचे हो? इसके लिए इस प्रस्तावित स्थल पर ही मिनी सचिवालय बनाना ठीक रहेगा लेकिन अब अंदरखाने इस लघु सचिवालय को शहर से गांव घामडोज में ले जाने की चाले चली जा रही है। जिसे शहर का सर्वजातीय समाज किसी भी कीमत पर हर्गिज बर्दाश्त नही करेगा। शहर में रहने वाले लोगों का कहना है कि किसी भी कीमत पर सोहना में बनने वाला मिनी सचिवालय शहर से बाहर नही बनने दिया जाएगा। शहरी क्षेत्र में रहने

Comments


Upcoming News