सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना में सीआईए पुलिस ने औचक छापेमारी कर पनीर बेचने की आड़ में शराब बेचने वाले एक आरोपी को शराब समेत रंगे हाथों पकडऩे में कामयाबी पाई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान देवेश हालआ
ाद निवासी दुर्गा कॉलोनी, वार्ड-आठ के रूप में हुई है। तलाशी में पुलिस ने दुकान के भीतर रखी देशी शराब की 9 पेटी बरामद होने पर जब आरोपी से दुकान में शराब रखने तथा बेचने बाबत लाइसेंस-परमिट, कागजात दिखाने को कहा तो आरोपी कोई भी लाइसेंस, परमिट, कागजात पेश नही कर पाया। जिस पर पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और दुकान से बरामद शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार सोहना सीआईए पुलिस थाने में कार्यरत इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार को किसी मुखबिर खास के जरिए इस बात की भनक लगी कि सोहना में देवेश नाम के एक युवक ने फ्रेंडस कॉलोनी में पनीर बेचने की दुकान खोली हुई है और वह पनीर बेचने की आड़ में अवैध रूप से शराब की भी सरेआम बिक्री कर रहा है जबकि उसने अपनी दुकान का शराब बेचने के लिए कोई लाइसेंस-परमिट आदि भी नही लिया हुआ है। जिस पर सोहना सीआईए पुलिस थाने में कार्यरत इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार ने सहायक सबइंस्पेक्टर दीपचंद फौगाट की अगुवाई में एक पुलिस टीम गठित कर बताए गए स्थान पर पहुंच कर औचक छापेमारी के निर्देश दिए। सूचना को सही मान सहायक सबइंस्पेक्टर दीपचंद फौगाट की अगुवाई वाली पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंच गई और जब सादा लिबास में खुफिया तरीके से जांच-पड़ताल की तो शिकायत को सही पाया। पुलिस ने पनीर बेचने की आड़ में शराब बेचते युवक को बिना परमिट, कागजात के शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 9 पेटी शराब बरामद हुई है। आरोपी की पहचान देवेश निवासी दुर्गा कॉलोनी, वार्ड-आठ के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़ में आई शराब को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Comments