नई दिल्ली,। आर्टिकल 15 जैसी विचारोत्तेजक फ़िल्म के बाद आयुष्मान खुराना और निर्देशक अनुभव सिन्हा ने अपनी अगली फ़िल्म की घोषणा की है। आयुष्मान ने अनेक शीर्षक से बन रही फ़िल्म की कुछ तस्वीरें शे
र की हैं, जिनमें उनका लुक काफ़ी अलग है। मध्यमवर्गीय और साधारण नायक बनते रहे आयुष्मान का लुक इस बार अलग ही कहानी कह रहा है। आयुष्मान ने ट्विटर अपने लुक की तस्वीरों के साथ सूचना साझा की। उन्होंने लिखा- अनुभव सिन्हा सर के साथ एक बार फिर जुड़कर उत्साहित हूं। भूषण कुमार और अनुभव सिन्हा निर्मित फ़िल्म अनेक में जोशुआ के किरदार में मेरा लुक हाज़िर है। तस्वीरों में आयुष्मान खुराना निर्देशक के साथ क्लैप बोर्ड थामे दिख रहे हैं। ट्रिम्ड हेयर कट के साथ बढ़ी हुई दाढ़ी और आईब्रो पर कट लिए आयुष्मान एक शहरी एक्टिविस्ट जैसे दिख रहे हैं। इन्हीं तस्वीरों को शेयर करके अनुभव ने सोशल मीडिया में लिखा- हमारे अगले प्रोजेक्ट अनेक से जोशुआ के किरदार का एक लुक। फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जो उत्तर भारत के कई हिस्सों में की जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, अनेक अनुभव की अभी तक की सबसे महंगी फ़िल्म होगी। आयुष्मान ने कुछ दिन पहले चंडीगढ़ करे आशिक़ी फ़िल्म की शूटिंग पूरी की है, जिसमें वाणी कपूर फीमेल लीड में हैं। इसके बाद उन्होंने अपनी अगली फ़िल्म डॉक्टर जी का एलान किया था, जिसमें रकुल प्रीत फीमेल लीड में हैं। इस फ़िल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप कर रही हैं। 2015 में आयी आर्टिकल 15 वास्तविक घटनाओं से प्रेरित फ़िल्म थी, जिसमें संविधान के अनुच्छेद आर्टिकल 15 पर बात की गयी थी। फ़िल्म में आयुष्मान ने एक आईपीएस अधिकारी का किरदार निभाया था, जो तमाम सामाजिक और राजनीतिक दबावों के बावजूद इस अनुच्छेद की अहमियत को रेखांकित करने के लिए जूझता है। फ़िल्म कमर्शियली और क्रिटिकली सफल रही थी। अनेक की कहानी क्या होगी? किसी मुद्दे को एड्रेस करेगी या किसी वास्तविक घटना से प्रेरित होगी, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। अलबत्ता, अनुभव सिन्हा ने कुछ घंटे पहले एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा- अपना नज़रिया विस्तृत रखिए, जिससे अंदाज़ा होता है कि यह फ़िल्म भी उनकी पिछली फ़िल्मों मुल्क, थप्पड़ और आर्टिकल 15 की परम्परा को आगे बढ़ाएगी।
Comments