बजट निराशाजनक, नया बनाने के बजाय पुरानी चीजों को बेच रही सरकार: आफताब अहमद

Khoji NCR
2021-02-01 11:57:23

हून खांन नूंह हरियाणा कांग्रेस विधायक दल उप नेता व नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने बजट को लेकर बीजेपी केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस राज में जहां नये एयरपोर्ट, सड़कें, बिज

ी घर, वेयरहाउस, रेल मार्ग बनाए जाते थे वहीं आज बीजेपी राज में उन्हें बेचा जा रहा है। बता दें कि नए बजट में केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट, सड़क, बिजली ट्रांसमिशन लाईन और वेयरहाउस बेचने का फ़ैसला किया है। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने बीमा कंपनियों में प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74% करने के फैसले का भी विरोध किया। उन्होंने आम आयकरदाता को टैक्स में कोई राहत नहीं देने के फैसले पर कहा कि जब बीजेपी सत्ता में आने से पहले चुनावों में गई थी तो उनका नारा था कि करदाताओं को कर में पूरी राहत दी जाएगी लेकिन अब सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि गैल, एचपीसीएल, आईओसी को कांग्रेस सरकार ने बनाया था जिसे अब बीजेपी सरकार बेच रही है, ये दर्शाता है कि बीजेपी नई चीज़ बनाने की नहीं बल्कि पुरानी संस्थाओं को ही बेच रही है। आफताब अहमद ने कहा कि सरकारी संपत्ति‍यों के अलावा 2 सरकारी बैंक, एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी भी सरकार बेच रही है, जो सरासर ग़लत है। सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि पेट्रोल डीजल पर सरकार ने अतिरिक्त टैक्स लगा दिया है जो किसानों व आम आदमी के साथ विश्वासघात है। एक तरफ किसान अपने हकों के लिए पिछले दो महीनों से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी सरकार उन्हें रियायत देने के बजाय और लूट रही है क्योंकि पहले ही देश में पेट्रोल डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर हैं। कृषि बजट में इस बार कटौती करना इस बात को सबूत है कि सरकार किसानों के लिए गंभीर नहीं है। बता दें कि कृषि बजट को 5.1% से घटाकर 4.3% कर दिया गया है। आफताब अहमद ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने व देश में फैली बेरोजगारी को दूर करने का कोई प्रावधान सरकार ने नहीं किया है। शिक्षा बजट को 6% कम करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये दर्शाता है कि बीजेपी सरकार तालीम को लेकर कितनी गैर ज़िम्मेदार है। शिक्षा बजट को जहां बढ़ाना चाहिए था , उस पर कैंची चलाना गलत फैसला है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिन प्रदेशों में चुनाव आ रहे हैं वहां के लिए लोक लुभावने बजट पेश करना साबित करता है कि सरकार की प्राथमिकता सत्ता प्राप्ति है ना कि जनता के लिए बजट पेश करना। ये देश का बजट नहीं बल्कि चुनावी प्रदेशों को भ्रमित करने वाला बजट है।

Comments


Upcoming News