रोहतक में 6 खिलाड़ियों ने मुक्केबाजी में जीते पदक: मनोज

Khoji NCR
2021-02-01 11:38:39

तीन स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।-रविवार को रोहतक में आयोजित तृतीय अखिल भारतीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता आमंत्रण में नगीना मुक्केबाजी प्रशिक्षण केंद्र के य

ुवा खिलाड़ियों ने अपने-अपने भार एवं आयु वर्ग में तीन स्वर्ण पदक, दो रजत और एक कांस्य पदक जीतकर जिला नूंह का नाम रोशन किया है। इस बात की जानकारी जिला मुक्केबाजी कोच मनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि मोहम्मद मुस्तफा अटेरना, हसीन दिहाना, तमन्ना मांडीखेड़ा ने स्वर्ण पदक, आफताब सांठावाड़ी व तरुण सैनी ने रजत पदक तथा तस्लीम मांडीखेड़ा कांस्य पदक जीते हैं। कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं जो मामूली फैसले से पीछे रह गए उन पर भरोसा है वह अगली बार पदक जरूर कर लाएंगे। नगीना मुक्केबाजी प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों का यह अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है, उन पर हमें गर्व है। अलग-अलग आयु वर्ग और भार में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है। उन्होंने बताया कि अब भविष्य में उम्मीद जगने लगी है कि मेवात के खिलाड़ी भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिले वासियों को नगीना स्थित जिला मुक्केबाजी प्रशिक्षण केंद्र में अपने बच्चों को तैयारी के लिए भेजना चाहिए। यहां मुफ्त में खिलाड़ियों को सिखाया जाता है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग अकैडमी बच्चों को तैयार करने के लिए प्रयासरत हैं और बीच-बीच में ऐसे आयोजन कर आती रहती हैं। गत वर्ष मेवात में भी एक एकेडमी का पंजीकरण हो गया है जो आगामी वर्षों में यहां इस प्रकार के आयोजन करेगा और मुक्केबाजी के खिलाड़ियों को आमंत्रित करेगा।

Comments


Upcoming News