परिवार पहचान पत्र बनाने हेतू दिए गए टारगेट को समयबद्ध करें पूरा, सभी अधिकारी जिम्मेदारी से करें कार्य:-

Khoji NCR
2021-02-01 11:10:26

परिवार पहचान पत्र अपडेशन कार्य में नही होनी चाहिए कोई भी कोताही - डा. मुनीष नागपाल नूंह, अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल ने कहा कि जिला में चल रहे परिवार पहचान पत्र बनाने व अपडेशन के कार्य

ो समयबद्ध शत-प्रतिशत पूरा करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में जो भी विभाग लगे हुए उन सभी विभागों के अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य करे। पीपीपी अपडेशन के कार्य में सक्षम युवाओं को लगाया गया है, उन सभी को दी गई सूची के अनुसार कार्य करवाएं, ताकि कार्य में और गति आए और जिला के लक्ष्य को जल्द प्राप्त किया जा सके। इसके साथ-साथ आंगनवाड़ी वर्कर तथा डिपो होल्डर भी अपडेशन के कार्य को पूरा करवाएं। अतिरिक्त उपायुक्त अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करके आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। योजना का उद्ेश्य पारदर्शी रूप से पात्र व्यक्ति को प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि पीपीपी के कार्य में किसी प्रकार की कोताही या ढिलाई न बरती जाए। प्रत्येक अधिकारी परिवार पहचान पत्र कार्य को प्राथमिकता से पूरा करें। उन्होंने सभी संबधित अधिकारियों को आदेश दिए कि वह परिवार पहचान पत्र से संबंधित प्रति दिन की रिपोर्ट देना सुनिश्चत करें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र को अपडेट करवाते समय गलती की गुंजाइश न रहे, क्योंकि इसी आईडी के आधार पर भविष्य में विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। गांव में बीडीपीओ व शहरी क्षेत्रों में नपा सचिव इस कार्य को पूरा करें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि समय रहते अपना परिवार पहचान पत्र अपने नजदीकी सीएससी के माध्यम से अपडेट करवाकर समयावधि में कार्य को पूर्ण करनें में सहयोग करें ताकि सरकार द्वारा दी जा रही सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़ें। उन्हेांने कहा कि जिले में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के परिवार पहचान बनवाना सुनिश्चत करें। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया, डीएफएससी सीमा शर्मा, मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी धनश्री, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनूप जाखड, ईडीएम मौ. आरिफ,खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मोहन सिंह सहित अन्य संंबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News