केंद्र सरकार किसानो के कल्याण के लिए कटिबद्ध ओर समर्पित :- डॉ राणा

Khoji NCR
2021-02-01 10:31:28

पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) 01 फरवरी :- हरियाणा लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य व भाजपा नेता डॉ हरेंद्र पाल राणा ने अच्छे सालाना बजट का स्वागत करते हए कहा कि बजट से स्पष्ट प्रतीत होता है कि केंद्र सरकार

किसानो के कल्याण के लिए कटिबद्ध और समर्पित है l किसान को उसके कृषि उत्पादन की डेढ़ गुना लागत से ज्यादा देने के लिए कटिबद्ध है l उनकी सहूलियत के लिए 1000 नई मंडियां बनाई जाएंगी और फसल की कीमत का भुगतान और तेजी से किया जाएगा l किसानो के कल्याण के लिए किसान इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड बनाया जाएगा l डॉ हरेंद्र पाल राणा ने कहा है कि कोरोंना काल के संकट को देखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के बजट में बढ़ोतरी करके उसे 2.38 लाख करोड़ कर दिया है l कोरोंना टीकाकरण के लिए 35000 करोड़ का प्रावधान और हर जिले में मेडिकल लैब खोलने की घोषणा से सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी जाहिर की है l सरकार की 100 नए सैनिक स्कूल व एकलव्य स्कूल खोलने की योजना युवाओ के लिए वरदान साबित होगी l डॉ हरेंद्र राणा ने कहा कि महिलाओ के कल्याण के लिए चालू वर्ष में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एक करोड़ और गैस के कनेक्शन दिए जाएंगे l इसके बाद लाभार्थी की संख्या 9 करोड़ हो जाएगी l उन्होंने कहा कि बजट कोरोंना काल के दौरान आई आर्थिक सुस्ती से मुक्त कराने में सहायक होगा l

Comments


Upcoming News