सोहना,(उमेश गुप्ता): केन्द्र सरकार ने क्षय रोग जैसी बीमारी का जड़मूल से खात्मा करने के लिए निक्षय पोषण योजना चलाई है। जो लोग क्षय रोग से ग्रस्त है, निक्षय पोषण योजना क्षय रोग वाले ऐसे रोगियों के
लिए आर्थिक सहायता का काम करेगी। क्षय रोग के पंजीकृत रोगियों को हर महीने 500 रुपए की धनराशि उनके बैंक खाते में केन्द्र सरकार द्वारा माहवार रूप में आरटीजीएस के जरिए डलवाई जाएगी। साथ ही क्षय रोग का निशुल्क उपचार भी मुहैया करवाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग में डीटीओ डाक्टर विनीत कुमार ने यहां पर नागरिक अस्पताल प्रांगण में डाक्टरों, आशावर्करों की संयुक्त बैठक के दौरान उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि निक्षय पोषण योजना से लाभान्वित होने के लिए किसी भी क्षय रोगी को अपने नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पर अपना पंजीकरण व नामांकन कराना जरूरी है। उन्होने कहा कि टीबी की दवाई लेने वाले मरीज को अक्षय और पौष्टिक भोजन की ज्यादा जरूरत होती है। ऐसा ना होने पर कुछ परिस्थितियों में रोगी की मृत्यु तक हो जाती है। इसलिए केन्द्र सरकार ने टीबी के रोगियों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए यह योजना चलाई है।
Comments