अयोध्या में राम मंदिर जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास निधि समर्पण को लेकर निकाली गई शोभा यात्रा-शहर में जगह-जगह हुआ शानदार स्वागत

Khoji NCR
2021-02-01 10:27:47

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर निकाली गई श्रीराम मंदिर जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास निधि समर्पण को लेकर शोभा यात्रा का शहर में जगह-जगह श्रीराम भक्तों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। इस मौके पर

रामभक्त श्री कैलाश चंद्र, हेमंत कुमार, राकेश कुमार, योगेश कुमार, भीम सिंह, पंडित हेमंत वशिष्ठ आदि ने कहा कि अयोध्या में भव्य श्रीराममंदिर बनाने में हम सबका सहयोग होना चाहिए। वर्षों की तपस्या का फल श्रीराममंदिर के निर्माण के रूप में हमें मिला है। गत वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम में बनने वाले श्रीराममंदिर के निर्माण का भूमि पूजन करके मंदिर के काम का श्रीगणेश किया था। अब इस काम में हम सबका सहयोग हो, इसके लिए निधि समर्पण का कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में हर धर्म के लोग सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आज की इस शोभा यात्रा में भी धार्मिक सदभाव देखने को मिला। उन्होने कहा कि जब सभी लोग एक मंच पर आकर श्रीराम मंदिर निर्माण में किसी न किसी रूप में अपना सहयोग दे रहे हैं, यही हमारी संस्कृति की खूबसूरती है। हम सब चाहे किसी भी धर्म से संबंध रखते हो लेकिन हमारी एकता हमारी बहुत बड़ी शक्ति है। उन्होने मुंबई का उदाहरण देते हुए कहा कि मुंबई बीजेपी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष के माध्यम से मुस्लिम समाज से जुड़ी 36 संस्थाओं ने राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र विकास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव महाराज की उपस्थिति में राम मंदिर निर्माण में सहयोग स्वरूप 20 लाख रुपए आर्थिक सहयोग दिया है। जिसके लिए मुस्लिम समाज बधाई का पात्र है।

Comments


Upcoming News