प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर विधार्थियों को दिये प्रमाण पत्र।

Khoji NCR
2021-01-31 11:53:22

पुन्हाना, कृष्ण आर्य पिछले एक माह से गुरुकुल सेंटर पुन्हाना में चल रहे नाबार्ड संस्था द्वारा बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम समपन्न हुआ । इस दौरान 60 विधार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिये ग

। न्यू गुरुकुल संस्था संचालक दिनेश खटाना ने बताया कि नाबार्ड संस्था द्वारा गुरुकुल सेंटर पर यह प्रोग्राम चलाया गया जिसमें 1 महीने में 60 बच्चों को बेसिक कंप्यूटर की निशुल्क ट्रेनिंग दी गयी । प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सोशल वर्कर्स ने बच्चों को समय समय पर बैंक ,इंडस्ट्रीज के बारे में जागरूक किया । इस दौरान बच्चों को यह भी बताया गया कि बैंक से लोन कैसे लिया जाता है । उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग पूरी होने के बाद भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में अब तक लगभग 22 बच्चों को रोजगार भी मुहैया करवाया है। निशुल्क ट्रेनिंग पूरा होने के बाद गुरुवार को बच्चों को उनके प्रमाण -पत्र दिये गए । इस मौके पर जिला विकास प्रबंधक ( नूंह एवं गुरुग्राम) विजय नागरा ने अपने हाथों से बच्चों को उनके प्रमाण -पत्र दिए । उन्होंने बच्चों को बताया कि आज के समय मे कंप्यूटर का बहुत विशेष महत्व है ,हर जगह ,हर विभाग में कंप्यूटर की आवश्यकता है । आज का युग कंप्यूटर युग है जिसमे हमे जॉब व रोजगार प्राप्त करने के लिए कंप्यूटर ज्ञान होना आवश्यक है । समापन कार्यक्रम के दौरान गुडग़ांव ग्रामीण बैंक के प्रबंधक सुरेश चंद ने बच्चो को समझाया कि कैसे बच्चे अपने स्वंय रोजगार के लिए बैंकों से लोन ले सकते है और अपना खुद का रोजगार स्थापित कर सकते हैं। इस मौके पर के.डी. तनेजा फाइनेंसियल काउंसलर, जमील अहमद पुन्हाना, सेंटर संचालक करतार खटाना ,दीपक खटाना ,व मुस्तकीम शामिल रहे।

Comments


Upcoming News