बीपीएल योजना का लाभ उठाने के लिए 6508 ने किया आवेदन, 2056 रिजेक्ट

Khoji NCR
2020-11-22 09:09:07

कैथल : बीपीएल योजना में शामिल होने के लिए पिछले माह 6508 ने आवेदन किया। इनमें से 2056 आवेदन रिजेक्ट हुए हैं। 606 आवेदन डीसी पोर्टल पर पहुंचे हैं। इनमें से भी 350 ऐसे आवेदन हैं, जो बीपीएल सूची के लिए पात्र

ाने गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में अब तक 47 हजार 252 परिवार योजना में शामिल हैं, जो लाभ उठा रहे हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। इसके बाद आए हुए आवेदनों की जांच को लेकर सर्वे किया जाता है। पहले ब्लॉक स्तर पर और फिर जिला स्तर पर गठित टीमें सर्वे करते हुए पात्रों की छंटनी करती हैं। पिछले माह आए हुए आवेदनों में से दो हजार 56 आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं। इनमें से 3343 आवेदन पेंडिग हैं, जिनका सर्वे होना है। वजीरनगर निवासी व्यक्ति ने मांगी आरटीआइ, सर्वे पर उठाएं सवाल वजीरनगर गांव में बीपीएल योजना में शामिल किए गए परिवारों को गलत बताते हुए गांव के व्यक्ति नफे सिंह ने आपत्ति जताई है। उसने विभाग में आरटीआइ लगाते हुए सूचना मांगी, जो सूचना उसे मिली उस पर हैरानी जताई है। आरोप लगाया कि गांव में 106 परिवारों को इस योजना में शामिल किया गया है। 12 परिवारों को तो कुछ समय पहले ही जोड़ा गया है। आरोप है कि कई परिवार तो ऐसे हैं जिनके घर दो-दो ट्रैक्टर हैं, 400 से 500 गज में पक्का मकान बना हुआ है। जमीन भी हैं और कंबाइन भी, इसके बावजूद उन्हें बीपीएल योजना का लाभ दिया जा रहा है। जबकि गांव में जो पात्र लोग हैं उन्हें योजना से बाहर रखा गया है। उनकी मांग है कि सर्वे के दौरान जिन लोगों ने ये कार्ड बनाए हैं उनकी जांच होनी चाहिए। दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई हो। यदि उसकी सुनवाई नहीं हुई तो वह अदालत की शरण लेगा। घर में मोटरसाइकिल है तो भी बीपीएल में सूची में किया जाएगा शामिल बीपीएल योजना में शामिल करने को लेकर सरकार की तरफ से कुछ बदलाव किया गया है। पहले जिसके घर मोटरसाइकिल है उसे बीपीएल सूची से बाहर रखा जाता था, लेकिन अब जिसके घर मोटरसाइकिल है और उसका मासिक वेतन 10 से 15 हजार है उसे भी बीपीएल योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना को लेकर ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। ब्लॉक स्तर पर सरपंच, आंगनबाड़ी वर्कर, ग्राम सचिव, बीडीओ की टीम सर्वे करती है। इसके बाद रिपोर्ट जिला स्तर पर भेजी जाती है। जहां एसडीएम, बीडीपीओ, पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता, एडीसी और डीसी जांच कर लिस्ट तैयार करते हैं। बीपीएल योजना को लेकर जो आवेदन आ रहे है, उनका नियम अनुसार सर्वे करते हुए सूची में शामिल किया जा रहा है। किसी भी तरह की अनियमितता इसमें नहीं बरती जा रही है।

Comments


Upcoming News