सोहना,(उमेश गुप्ता): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इजराइल दूतावास के समीप बीती शाम हुए बम धमाके के बाद दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र में हाईड्रलो बिजली संयत्र, सुरक्षा बलों के शिविर और विभिन्न भ
ड़भाड़ वाले स्थानों पर आतंकी हमले की आशंका के दृष्टिगत केन्द्रीय खुफिया सुरक्षा एजेंसी के एनसीआर में अलर्ट घोषित करने पर मेवात का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले और साइबर सिटी से सटे सोहना में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सोहना जोन के सहायक पुलिस आयुक्त संदीप मलिक का कहना है कि किसान आंदोलन को लेकर पुलिस पहले ही हाई अलर्ट पर है। दिल्ली में बम धमाके की सूचना के बाद सक्रियता और बढ़ा दी गई है। उन्होने अपने मातहत लगने वाले क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों और पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। पुलिस जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की जांच-पड़ताल कर रही है। साथ ही हर संदिग्ध व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सोहना जोन के सहायक पुलिस आयुक्त संदीप मलिक ने सोहना-भौंड़सी-बादशाहपुर में दौरा कर लगाए गए पुलिस नाकों का औचक निरीक्षण किया और नाकों पर तैनात पुलिस जवानों को निर्देश दिए कि जगह-जगह नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जाए। साथ ही उन्होने सभी होटल, रेस्टारेंट, गेस्टहाउस संचालकों को भी सतर्क रहने व प्रत्येक व्यक्ति से पूछताछ और जांच के बाद ही कमरा देने को कहा है। साथ ही मकान मालिकों से भी आग्रह किया है कि इस वक्त किसी भी किराएदार को घर देने से पहले पूरी जानकारी ले। उन्होने बताया कि बसअडडों और सार्वजनिक स्थलों पर भी विशेष निगाह रखी जा रही है। अलर्ट के बाद पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है। नाकों पर भी नजर रखी जा रही है। साथ ही सीआईए पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है। सीआईए की टीमें क्षेत्र में घूम रही है और अपने मुखबिरों से संपर्क कर किसी भी संदेह वाली गतिविधि पर नजर रखे हुए है। साथ ही खुुफिया तंत्र प्रणाली को मजबूत करने के निर्देश दिए है। सोहना के गांव भौंड़सी स्थित बीएसएफ, गांव कादरपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप, नयागांव स्थित गैस प्लांट और गुरूग्राम व फरीदाबाद के वायुसेना के आयुध भंडार पर भी सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है। ध्यान योग्य यह है कि वर्ष-2005 में दीवाली के मौके पर दिल्ली में हुए बम धमाकों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। उस वक्त आतंकी संगठन लश्करे तैयबा ने 3 जगहों पहाडगंज, सरोजिनी नगर और गोविंदपुरी मार्किट में धमाके कर 62 निर्दोष लोगों की जान लेते हुए 210 लोगों को घायल कर सैकड़ों परिवारों की दीवाली को काला कर दिया था। जानकारी लेने पर पुलिस आयुक्त केके राव ने बताया कि गुरूग्राम पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। सभी डीसीपी, एसीपी व थाना प्रभारियों को सचेत रहने को कहा गया है। इसके अलावा क्यूआरटी फोर्स, बम डिस्पोजल दस्ते को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए है। सभी प्रमुख इमारतों और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की कड़ी नजर है।
Comments