नारनौल: जो विद्यार्थी जीवन में मेहनत करके आगे बढ़ता है, वही सफलता प्राप्त करता है। यह बात प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने स्थानीय माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे
दसवीं व दस जमा दो में जिला व प्रदेश में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित करते हुए कही। मंत्री ने कहा कि जिस तरह बीमारी में दवाई काम आती है, उसी तरह मनुष्य के जीवन में विद्या काम आती है। विद्या सात समुंदर पार भी मनुष्य की मित्र है। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर जिस तरह बच्चे सम्मान के हकदार हैं, उसी तरह बच्चों के माता-पिता व गुरुजनों भी सम्मान के अधिकार हैं, जिन्होंने बच्चों में शिक्षा को लेकर जागरूकता पैदा की। मंत्री ओमप्रकाश यादव ने शनिवार को लगभग 13 विद्यार्थियों को 3 लाख 59 हजार रुपये की राशि के सम्मान स्वरूप चेक बांटे। इस मौके पर उन्होंने स्वागत गीत गाने वाली छात्राओं को भी एक-एक हजार हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वह इसी तरह मेहनत करें ताकि अगली कक्षाओं में भी वे अच्छे अंक प्राप्त कर अपना, गांव का,माता पिता का व गुरुजनों का समाज में नाम रोशन कर सके। उन्होंने जिले भर से आए अध्यापकों से भी आह्वान किया कि वे भी यहां से प्रतिज्ञा लेकर जाएं कि अगली बार उनके स्कूल के विद्यार्थी को सम्मानित होने का अवसर मिले। इस मौके पर मंच संचालन राजेंद्र यादव डीपीसी रेवाड़ी ने किया। इस अवसर पर सुनील दत्त डीईओ, विजेंद्र श्योराण डीईईओ,सुभाष बीईओ नारनौल, संतोष चौहान बीईओ अटेली,अशोक कुमार बीईओ महेंद्रगढ़ व पवन भारद्वाज बीईओ नांगल चौधरी,प्राचार्य ओपी नरवाल नांगल चौधरी,मंगल रईस,निजी सचिव गजेंद्र यादव, प्रदीप यादव व डाक्टर सुनील यादव सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Comments