झिरका लघुसचिवालय में गत 5 माह से पीने के पानी के लिए तरस रहे है ग्रामीण।

Khoji NCR
2021-01-30 12:18:09

चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका। लघुसचिवालय में लोगों के पीने के पानी का संकट पिछले 5 माह से चला आ रहा है। इस संकट से लघुसचिवालय में आने वाले ग्रामीणों को मजबूरी में निजी दुकानों से मोल खरीद के अपन

प्यास बुझानी पड़ रही है। लोगों ने अनेक बार पेयजल संकट की स्थानीय अधिकारियों को शिकायत की है लेकिन आज तक पेयजल संकट की समस्या का समाधान नही किये जाने से लोगों में स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नाराजगी बढ़ती ही जा रही है। फिरोजपुर झिरका लघुसचिवालय में पिछले 5 माह से ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए पानी नही है। सचिवालय में दान के रूप में लगा वाटर कूलर सूखा पड़ा हुआ है।ग्रामीणों का सुबह से शाम तक आना-जाना लगा रहता है।लघु सचिवालय में कर्मचारी अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी का जग मंगाते है लेकिन आमजन के लिए प्यास बुझाने के लिए उनके पास न तो समय है और न ही बजट है। ग्रामीणों के माने तो पूरे दिन लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए सचिवालय से बाहर निजी दुकानों से 20 रुपये में एक लीटर पानी मोल खरीदना पड़ रहा है। लघुसचिवालय में अपने काम से आए राजकुमार,खलील,सकुर, लीलावती,राम धन,साबिर आदि ने कहा कि पेयजल संकट की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है क्योंकि पिछले पांच माह से वाटरकूलर बन्द पड़ा हुआ है। ग्रामीण स्थानीय प्रशासन से इस सम्बंध में अनेक बार शिकायत कर पेयजल संकट की समस्या के समाधान की मांग कर चुके है। इस सम्बंध में उपमंडल अधिकारी रीगन कुमार ने कहा कि जल्दी ही लघुसचिवालय में पसरे जलसंकट को दूर कराया जाएगा। फोटो-पिछले 5 माह से सूखा पड़ा वाटरकूलर।

Comments


Upcoming News