परिवार पहचान पत्र बनवाने में पलवल जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर ,फरीदाबाद 21 वें नंबर पर

Khoji NCR
2021-01-30 11:14:35

हथीन / माथुर : परिवार पहचान पत्र बनवाने के मामले में पलवल जिला प्रदेश भर में तीसरे स्थान पर आ गया है। जिला में कुल 85 प्रतिशत से अधिक परिवारों ने परिवार पहचान पत्र अपडेट करा लिए हैं। प्रदेश में फ

ेहाबाद जिला 92 प्रतिशत अपडेट के साथ प्रथम स्थान पर और जिला भिवानी लगभग 86 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं जिला फरीदाबाद इस मामले में 21वें स्थान पर है। जहाँ मात्र 68 प्रतिशत परिवार पहचान पत्र अपडेट करा पाए हैं। फरीदाबाद जिला में कुल चार लाख 74 हजार 834 परिवार हैं । जिनमे से मात्र तीन लाख 26 हजार834 परिवारों ने पहचान पत्र अपडेट कराए हैं।पलवल जिला में कुल दो लाख 54 हजार816 कुल परिवारों में से दो लाख 18 हजार 634 परिवारों ने पहचान पत्र अपडेट कराए हैं। जिला में बडौली ब्लॉक के 92 प्रतिशत,हसनपुर में 87 प्रतिशत, हथीन में 86 प्रतिशत,हथीन सिटी में 93 प्रतिशत, होडल ब्लॉक में 86 प्रतिशत और होडल सिटी की 83 प्रतिशत अपडेट हुए हैं। पलवल ब्लॉक में 85 प्रतिशत,पलवल सिटी में 77 प्रतिशत और पृथला ब्लॉक में 91 प्रतिशत लोगों ने परिवार पहचान पत्र अपडेट कराए हैं। हथीन के एसडीएम वकील अहमद ने हथीन उपमंडल में शत प्रतिशत परिवार पहचान पत्र अपडेट कराने का लक्ष्य निर्धारित करने का है।

Comments


Upcoming News